प्रियंका से लेकर सोनम तक इन एक्ट्रेसस की शादी के लहंगो की डिजाइन हैं अलग, अगर अगले साल शादी करने वाली हैं तो बॉलीवुड की इन हीरोइन्स से ब्राइडल लहंगा की टिप्स ले ही सकती

बॉलीवुड में हर साल बहुत सारी एक्ट्रेस ने शादी की है। दीपिका पादुकोण से लेकर सोनम कपूर प्रियंका चोपड़ा तक सबके हाथों में शादी की मेहंदी रची और इनकी शादी का जोड़ा सबसे ज्यादा पॉपुलर भी रहा। रॉयल वेडिंग ईयर कहा जा रह बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी से ही नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की खबरों से भी छाया रहा। एक साल में शाही शादियों में सेलिब्रिटी दुल्हन के ब्राइडल लहंगे पर सबकी नज़र भी थी। तो आपके फेवेरेट सेलिब्रिटी ने अपनी वेडिंग पर कैसा ब्राइडल लहंगा पहना और वो क्यों इस साल और आने वाले साल में भी ट्रेंड करने वाला ही है आइए आपको बताते हैं।

नेहा धूपिया


नेहा धूपिया ने इस साल मार्च के महीने में अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी के साथ झटपट शादी तो कर ली। जैसे ही ये खबर मीडिया में आयी लोग बहुत हैरान हो गए क्योंकि नेहा धूपिया की शादी के बारे में किसी को अंदाज़ा तक भी नहीं था। नेहा धूपिया ने ब्लश पिंक कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा भी पहना। अनुष्का शर्मा की शादी के बाद ब्लश पिंक कलर के ब्राइडल लहंगे ने इस साल खूब जायदा ट्रेंड किया।

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी की शादी के चर्चे तो सालभर ही रहे। किस तरह से आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को प्रपोज़ किया था और फिर इनकी फैमिली ने दोनों की शादी करवाने का फैसला भी किया ये सब जानते हैं। अंबानी परिवार के लिए साल 2018 खुशियों से भरा ही रहा। नीता अंबानी ने अपनी बेटी की बिदाई की और ईशा ने जो ब्राइडल लहंगा पहना वो नीता अंबानी की ब्राइडल साड़ी की वजह से खूब जायदा फेमस हुआ। ईशा अंबानी के ब्राइडल लहंगे पर क्रिस्टल का खास काम भी किया गया था जिस वजह से इस लहंगे की कीमत कई करोड़ों में बतायी जा ही रही है।


दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लहंगा- दुपट्टे पर लिखे थे ये शब्द

दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह के साथ दो अलग-अलग रीति-रिवाज़ से ही शादी की। पहले इन्होंने साउथ इंडियन वेडिंग की जिसमें दीपिका पादुकोण ने गोल्डन और रेड कलर की ब्राइडल साड़ी पहनी हुई थी तो दूसरी सिंधी वेडिंग की जिसमें उन्होंने फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का डिज़ाइनर लहंगा पहना हुआ था। रेड कलर के इस खूबसूरत लहंगे का दुपट्टा सबसे ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था। दीपिका के ब्राइडल दुपट्टे पर सदा सौभाग्यवती भव: भी लिखा था और इस साल दीपिका पादुकोण से ब्राइडल लहंगों पर कुछ ना कुछ लिखवाने का ये नया ट्रेंड शुरु भी हुआ है।

प्रियंका चोपड़ा का वेडिंग लहंगा – गाउन ट्रेल के स्टाइल में ओढ़ा था ब्राइडल दुपट्टा

प्रियंका चोपड़ा की शादी का लहंगा फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिज़ाइन किया था। इस लहंगे पर हाथ की बारीक कारीगरी की भी गयी थी जिसे तैयार करने में 3720 घंटे लगे हुए थे। यूं तो दुल्हन के लहंगे में जरदोज़ी, क्रिस्टल और इसी तरह की रायल कारीगरी की ही जाती है लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी रॉयल वेडिंग पर अपना लुक बेहद सिंपल और एलीगेंट रखा। उनका वेडिंग लहंगा अब तक के सभी ब्राइडल लहंगा से हटकर ही था। ऐसे में प्रियंका का ये ब्राइडल लहंगा भी इस साल ट्रेंड करने लगा और आने वाले साल में भी ये लुक काफी ट्रेंड करने भी वाला है।

सोनम कपूर का ब्राइडल लहंगा


सोनम कपूर की शादी का ब्राइडल लहंगा जितना खूबसूरत ही था उससे भी ज्यादा खूबसूरत थी उनकी ब्राइडल ज्वेलरी, स्पेशली सोनम कपूर का ब्राइडल हेड गेयर तो सबसे ज्यादा पॉपुलर भी हुआ। आनंद अहूजा के साथ सोनम कपूर की शादी पंजाबी रीति-रिवाज़ से सोनम की आंटी के घर पर ही हुई थी। सोनम कपूर का ब्राइडल लहंगा फैशन डिज़ाइनर अनुराधा वकील ने डिज़ाइन ही किया था और सोनम कपूर का ब्राइडल मेकअप नम्रता सोनी ने भी किया था। क्योंकि सोनम कपूर का ब्राइडल लहंगा और ज्वेलरी काफी जायदा हैवी थी इसलिए उन्होंने नेचूरल मेकअप लुक ही रखा था।

इस साल बॉलीवुड की इन ब्यूटी क्वीन्स ने ब्राइडल लहंगे के नए ट्रेंड सेट भी किये हैं। आने वाले साल में अब दुल्हन मार्केट में इसी तरह के लहंगों की डिमांड भी करने वाली हैं। तो आप भी अगर अगले साल शादी करने वाली हैं तो बॉलीवुड की इन हीरोइन्स से ब्राइडल लहंगा टिप्स ले ही सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *