अनुपमा के लिए मेकर्स कुछ बड़ा प्लान लेकर आए हैं, अब कहां होगा अनुपमा का नया घर, जानें कहानी में आने वाले 3 बड़े अपकमिंग ट्विस्ट
रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो अनुपमा हर हफ्ते टीआरपी चार्ट पर सबसे ऊपर राज कर रही है। अनुज कपाड़िया और अनुपमा के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों को शो से बांधे हुआ भी रखा है। इसके अलावा वनराज, बा लगातार अनुपमा के सामने मुश्किलें खड़ी करने से बाज बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं। अब अनुपमा की कहानी के लिए मेकर्स कुछ बहुत बड़ा प्लान लेकर आए हैं। सीरियल अनुपमा को और इंस्ट्रेस्टिंग बनाने के लिए कहानी में 3 बड़े अपकमिंग ट्विस्ट भी आने वाले हैं। जो कि इसे फुल एंटरटेनमेंट से भर देंगे।

सीरियल में आ रही नई विलेन

रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा में अनुभवी एक्ट्रेस सविता प्रभुने की नई एंट्री होने ही वाली है। जिन्हें खास पवित्र रिश्ता टीवी शो में अंकिता लोखंडे की मां और सेहबान अजीम-रीम शेख के सीरियल तुझसे है राब्ता में अहिल्या देशमुख की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। अब सविता प्रभुने सीरियल अनुपमा में नई एंट्री लेने वाली हैं।

सविता प्रभुने के किरदार की फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है परन्तु बताया जा रहा है कि उनका कनेक्शन अनुज से ही होगा। बताया जा रहा है कि, अनुपमा के जीवन को झकझोरने के लिए अनुज की आंटी जल्द ही इस शो में एंटर होने वाली हैं जो कि, अगली खलनायक होगी। दिलचस्प बात यह है कि अनुज की यह दूर की आंटी चाहती है कि वह एक यंग लड़की से शादी करे और उसके अपने बच्चे हों। हालांकि अनुज, अनुपमा से प्यार तो करता है, जो काफी उम्र की है। बड़े बच्चों की मां भी है। अनुज की आंटी इस तरह अनुपमा से नफरत करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि अनुज की आंटी की ये ग्रे शेड रोल सविता प्रभुने ही निभा सकती हैं।

ये होगा अनुपमा का नया घर

पहले देखा गया था कि अनुपमा बा और वनराज से तंग आ चुकी हैं, अब वह उन्हें बर्दाश्त नहीं करने वाली है। अनुपमा इस प्रकार बा, बापूजी का आशीर्वाद लेती हैं और शाह हाउस छोड़ने का फैसला करती है। नंदिनी, समर, पाखी साथ में अनुपमा के फैसले का समर्थन करते हैं जहां वह अपना बैग पैक करती है और निकल जाती है। यह सभी के लिए एक बड़ा सवाल था कि अनुपमा शाह हाउस से बाहर निकलने के बाद कहां शिफ्ट होगी? इसका जवाब मिल गया है अनुपमा अपनी मां और भाई भावेश के साथ रहेगी। जी हां, अनुपमा अपनी मां के घर चली जाएगी, जो कि अब उसका नया घर होगा। इसी के साथ कहानी में अब अनुपमा का मायका पक्ष देखने को ज्यादा मिलेगा।