Anupamaa Upcoming Twist: अनुज को सपोर्ट करने के लिए घर की देहलीज पार करेगी अनुपमा, कर देगी बनराज की बोलती बंद
टीवी सीरियल Anupamaa की कहानी समय के साथ काफी दिलचस्प होती चली जा रही है। अनुज अनुपमा के करीब रहने की पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर Rupali Ganguly भी अब अनुज को सपोर्ट करने लगी है। Anupamaa Latest Episode में अब तक आपने देखा, नवरात्रि के जश्न के दौरान बा अनुज को जाने के लिए कह देती है। जिसके बाद देविका, अनुपमा पर भड़क जाती है। अनुपमा अनुज को जाने से रोक लेती है। बाद में अनुपमा अनुज के साथ डांडिया कॉम्टिशन में हिस्सा लेती है। इस कॉम्पटीशन में अनुज और अनुपमा विनर बन जाते हैं।

अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा को साथ देखकर बा और वनराज (Sudhanshu Pandey) को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। विनर बनते ही बा एक बार फिर अनुज और अनुपमा पर भड़क भी जाती है। इसी बीच अनुपमा शो की कहानी में एक बड़ा बखेड़ा ही खड़ा करने वाली है। अनुपमा के आने वाले एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में आप देखेंगे कि बा अनुज की बहुत ज्यादा बेइज्जती करेगी। वहीं आस पास की औरतें भी अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल भी खड़ा करेंगी।
अनुपमा बीच में आकर बा को रोक भी देगी। अनुपमा कहेगी कि वो और अनुज बस अच्छे दोस्त है। दोस्ती के हक से अनुज अनुपमा से कभी भी मिलने तो आ सकता है। अनुपमा कहेगी कि द्रोपदी ने भी कृष्ण भगवान को अपना दोस्त ही माना था। उसी तरह वो भी अनुज को अपना सच्चा दोस्त ही मानती है जो कि हर मुसीबत में उसका साथ भी देता है। अनुपमा दावा करती है कि आगे से वो कभी भी अपने सामने अनुज की बेइज्जती बिल्कुल नहीं होने देगी। अनुपमा के तेवर देखकर बा को यकीन ही नहीं होता है।
अनुपमा के सपोर्ट में उतरेंगे बापूजी

सीरियल अनुपमा में बापूजी अनुपमा को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे। बापूजी कहेंगे कि उनको अनुज और अनुपमा की दोस्ती से कोई भी तकलीफ नहीं है। बापूजी ये इच्छा जाहिर करेंगे कि अनुपमा को अनुज के साथ शादी भी कर लेनी चाहिए। बापूजी की बात सुनकर बा का गुस्सा और ज्यादा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
