ताहिरा ने अपनी किताब में बताया जब आयुष्मान खुराना पी गए थे ब्रेस्ट मिल्क, ताहिरा कश्यप ने बताया किस्सा

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नि ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) सिर्फ स्टार वाइफ ही नहीं बल्कि दो बच्चों की मां भी है, साथ हीं कैंसर सर्वाइवर और एक लेखक भी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी किताब ‘द 7 सिन्स ऑफ बींग ए मदर’ रिलीज भी की है। इस किताब में उन्होंने कई चौंकाने वाले किस्सों का खुलासा भी किया है। इसी किताब में ताहिरा ने पति आयुष्मान संग बैंकॉक पर हनीमून से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया है। जिसमें आयुष्मान खुराना ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे।

बताया किस्सा ताहिरा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी किताब में बयां किए गए किस्से के बारे में भी बताया कि वो अपने सात महीने के बेटे को माता-पिता के साथ छोड़कर पति संग हनीमून पर बैंकॉक चली गई थीं। ताहिरा ने बताया कि इस ट्रिप पर वो ब्रेस्ट मिल्ड डिस्कार्ड करना भूल ही गईं और उन्हें पता चला कि आयुष्मान ने उसे प्रोटीक शेक में मिलाकर पी लिया।

पूछने पर आयुष्मान का जवाब था- ‘ये परफेक्ट तापमान पर ही था, बहुत ज्यादा पौष्टिक और प्रोटीक शेक के साथ अच्छे से मिस्क हो जाने वाला ही था’।
