ये क्या हो रहा है भाई, अफेयर की खबरों के बीच बाहों में बाहें डाले नजर आए Tarak Mehta Ka Ulta Chasma के टप्पू और बबीता जी


टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता इन दिनाें अपनी लव लाईफ को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं। मुनमुन भले ही  को-स्टार राज अंदकत के साथ अफेयर की खबरों को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में सामने आई तस्वीर तो कुछ और ही बता रही है। हाथों में हाथ डाले इन दोनों को देख लोगों का शक यकीन में भी बदलता जा रहा है।

दरअसल राज और मुनमुन  की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है,  जिसमें वह दोनों  काफी क्लोज़ भी नज़र आ रहे हैं। फैन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में  मुनमुन ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉप पहने नजर भी आ रही है, तो वहीं राज व्हाइट एंड ग्रे कलर की हुडी टीशर्ट में भी हैं। राज को  हाथों में हाथ डाले खडी मुनमुन से लोगों ने आखिर पूछ ही लिया कि इन दोनों का रिश्ता आखिर क्या है। 
https://twitter.com/moonstar4u/status/1113030295375278080
याद हो कि  ‘बबीता जी’ ने अफेयर की खबरों को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए एक लेटर भी लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि  आज खुद को मुझे भारत की बेटी कहने पर बहुत शर्म आती है। उन्होंने लिखा था कि आम जनता से मुझे कहीं ज्यादा बेहतर उम्मीदें थीं। लेकिन वो गंदगी जो आपने कॉमेंट में बरसाई हैं, उससे ये आज साबित होता है कि, हम तथाकथित ‘पढ़े लिखे’ होने के बाद ऐसे समाज का हिस्सा ही हैं, जो लगातार नीचे की ओर गिर रहा है।

 कुछ दिन पहले ही टप्पू और बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता के डेटिंग की खबरें भी आई थी। लोगों को जो बात बहुत ज्यादा परेशान कर रही है, वह है इस कपल के बीच उम्र का इतना ज्यादा अंतर। दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है। सूत्रों का तो यह भी कहना था, कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर सदस्य इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि दोनों के बीच आखिर क्या चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *