ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन हैं करवा चौथ के लिए बेस्ट – Mehndi Design
करवा चौथ का त्योहार अब आने ही वाला है। ऐसे में आपने भी करवा चौथ की तैयारी शुरू कर दी होगी। दरअसल, भारत में करवा चौथ का त्योहार सभी शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही अहम है क्योंकि इस व्रत को पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। ऐसे में सभी महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्री की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन के श्रृंगार में मेहंदी की बेहद ही खास भूमिका होती है क्योंकि सभी महिलाओं का श्रृंगार बिना मेहंदी लगाए अधूरा रहता है। या यूं कह लीजिए कि करवा चौथ पर मेहंदी लगाना शगुन या अच्छा माना जाता है। इस वजह से अगर आप इस बार घर पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए इस लेख में कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से लगा सकती हैं। साथ ही आपको ये डिज़ाइन्स बहुत पसंद भी आएंगे। इन डिजाइन्स के साथ आप अपनी करवा चौथ स्पेशल ड्रेस पहन कर बहुत ही सुन्दर लगेंगी।
अब जब हम मेहंदी डिजाइन की बात कर ही रहे हैं तो सबसे पहले न्यू मेहंदी डिजाइन्स की ही बात होनी चाहिए। दरअसल, आपने भी पिछले कुछ सालों में मेहंदी डिजाइन्स में नए इनोवेशन देखें होंगे। इस वजह से हर साल ही मेहंदी के नए ट्रेंड्स और डिजाइन्स सामने आते रहते हैं। ऐसे में हम यहां आपके लिए कुछ नए मेहंदी डिजाइन्स (लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन) लाए हैं, जिन्हें आप इस करवा चौथ पर ज़रूर ट्राई कर सकती हैं। यहां हम आपके साथ मेहंदी डिजाइन फोटो (mehndi design image) शेयर कर रहे हैं।
यह वाला मेहंदी डिजाइन काफी आसान है और खूबसूरत भी है। आप चाहें तो खुद ही इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथ पर लगा सकती हैं और अपना वेरिएशन भी इसमें एड कर सकती हैं।
वहीं इस मेहंदी डिजाइन में आपके पूरे हाथ अच्छे से भर जाएंगे और रंग भी खिल कर आएगा। इस मेंहदी डिजाइन को लगाना भी बहुत ही आसान है।
हाथों पर आगे की तरफ भरा हुआ डिजाइन अच्छा लगता है लेकिन पीछे की तरफ बेल या फिर थोड़ा अरेबिक तरह का डिजाइन अधिक खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप ये डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह के मेहंदी डिजाइन भी बहुत ही प्यारे लगते हैं। दरअसल, इस तरह के डिजाइन्स में दोनों हाथों पर एक जैसा ही डिजाइन बनाया जाता है। इस वजह से इसे मिरर मेहंदी डिजाइन (Mirror Mehndi Design) भी कहा जाता है।