Ye Rishta Kya Kehlata Hai में लीप के बाद आने वाले हैं ये नए सितारे, जाने कोन लेंगे अक्षरा और नैतिक की जगह
ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल अब बन चुका है। 12 साल पहले इस शो में हिना खान-करण मेहरा ने अक्षरा और नैतिक को रोल प्ले कर दर्शकों पर पूरी तरह छा गये थे। इसके बाद एक लंबे लीप में नायरा-कार्तिक की जोड़ी में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने वाहवाही भी लुटी। अब बारी है प्रणाली राठौड़-हर्षद चोपड़ा की।

प्रणाली राठौड़ इस शो में अक्षरा की रोल प्ले करने वाली हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अक्षरा के नाम से एक्ट्रेस हिना खान घर-घर में काफी फेमस हो गई थीं। हालांकि लीप के बाद मेकर्स ने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में प्यार जगाने के लिए अक्षरा नाम का यूज भी किया है और एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ को इस रोल के लिए चुना है।प्रणाली राठौड़ इस शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देने वाली हैं। शो का नया प्रोमो भी रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षरा के लुक को साथ ही रिवील किया गया है

शो के प्रोमो में प्रणाली राठौड़ एक संस्कारी बेटी के रोल में दिखाई दी हैं। वह इंडियन अटार में नजर आईं। हालांकि प्रणाली राठौड़ अपने रियल लाइफ में अपने लुक से एक दमदम बिंदास और हॉट ही हैं।

प्रणाली राठौड़ इस शो से पहले कर्लस के शो ‘बैरिस्टर बाबू’ में सौदामिनी का रोल प्ले कर बहुत सारी वाहवाही बटोर चुकी हैं। इससे पहले उन्हें टीवी शो ‘प्यार पहली बार’ और ‘जात न पूछो प्रेम’ खूब पॉपुलैरिटी मिली।

प्रणाली राठौड़ ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर ही की थी। शुरुआती करियर में वह बहुत सारे विज्ञापनों में नजर आईं। टीवी पर डेब्यू Zing चैनल के शो ‘प्यार पहली बार’ से किया।

प्रणाली राठौड़ का जन्म महाराष्ट्र के मुबई में ही हुआ था। इनके पिता सुरेश राठौर पेशे से एक टीचर हैं और मां शीला राठौर एक हाउसवाइफ हैं। प्रणाली की एक और बहन भी हैं जिनका नाम रुचि है और वह इंजिनियर । हालांकि प्रणाली को बचपन से ही अभिनय और डांस का बहुत ही ज्यादा शौक था, इसलिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को ही चुना और आगे बढ़ रही हैं।प्रणाली राठौड़ टीवी की दुनिया में एक्टिव रहने के साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव भी हैं। एथनिक लुक के अलावा प्रणाली को बिकिनी, शार्ट् और मिनी ड्रेस में रहना का बड़ी ही शौक है। तभी तो उनका इंस्टाग्राम इनकी बोल्ड लुक फोटो से पूरा भरा पड़ा है।अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) काफी दिलचस्प मोड पर आ गया है। एक बार फिर शो में एक नया लीप भी आया है हालांकि इस बार कहानी ने एक लव ट्राएंगल का रुख ले लिया है।प्रणाली के अलावा एक्ट्रेस करिश्मा सावन इस शो में दूसरी लीड एक्ट्रेस बनकर सामने भी आ रही हैं। इस शो में करिश्मा सावन अक्षरा यानि प्रणाली की बहन आरोही का रोल भी प्ले करेंगी। शो के इस लव ट्राएंगल की आगे की कहानी में दर्शकों को हर्षद चोपड़ा उर्फ अभिमन्यु, प्रणाली राठौड़ उर्फ अक्षरा और करिश्मा सावंत उर्फ आरोही से शुरू होने वाली है।