हेमामालिनी ने सादगी से मनाया अपना 73 वां बर्थडे, धर्मेन्द्र और ईशा देखे गए पार्टी मै, देखे फोटोज
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने 17 अक्टूबर को अपना 73वां बर्थडे धर्मेन्द्र और अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट किया। हेमामालिनी ने अपना बर्थडे पति धर्मेंद्र, बेटी ईशा देओल और फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के साथ मनाया। इस खास अवसर पर हेमा मालिनी के साथ मैंचिंग रेड कलर आउटफिट में धर्मेंद्र भी साथ नजर आए। दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। सोशल मीडिया पर इनकी ये फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
Birthday celebrations at home with family and few close friends pic.twitter.com/Lp4peEMZB5
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 17, 2021
हेमा मालिनी धमेंद के संग और भी खूबसूरत नजर आ रही

इन फोटोज में हेमा मालिनी धमेंद के संग बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। हेमा मालिनी ने ट्विटर हैंडल पर भी ये फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में हेमा मालिनी के साथ पति धर्मेंद्र, ईशा देओल, रमेश सिप्पी और संजय खान आदि दिखाई दे रहे हैं। फोटोज से यह समझ आ रहा है कि घर पर ही ये पार्टी सबसे साथ सेलिब्रेट की।
इस कारण सादगी से मनाया बर्थडे
कोरोना के चलते धमेंद्र लंबे समय से अपने फ़ार्म हाउस पर ही हैं। कोरोना संक्रमण के भय से हेमामालिनी ने ग्रेंड पार्टी नहीं की सादगी के साथ अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया। इससे पहले हेमामालिनी ने अपनी बेटी ईशा के बर्थ डे पर उसके साथ अपनी प्यारी सी फोटो भी शेयर की थी।
हेमामालिनी इस उम्र में कर रहीं डांस परफॉर्म
हेमामालिनी का जन्म 17 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के अमंकुदी में ही हुआ था। नृत्यांगना और एक्ट्रेस से नेता बनी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से अभी फिलहाल सांसद भी हैं। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी से मथुरा सीट पर अपनी जीत हासिल की थी। हेमा मालिनी क्लासिकल डांसर भी हैं और इस उम्र में भी वो उमंदा परफॉर्म करती हैं। भरतनाट्यम में हेमा मालिनी पूरी पारंगत हैं। इसके अलावा वो कुचीपुड़ी और ओडिसी नृत्य भी करती हैं‘।
1980 में धमेंद्र और हेमा ने की थी लव मैरिज
हेमा मालिनी ने 1963 में अपनी पहली फिल् से डेब्यू करते हुए हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी। 6 साल की उम्र से ही हेमामालिनी नृत्य कर रही हैं। 1980 में उन्होंने धर्मेंद्र से प्रेम विवाह की थी। फिल्म ‘सीता और गीता’ की शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र और हेमा के बीच करीबियां बहुत ही ज्यादा बढ़ी और इस फिल्म के बाद स्क्रीन पर ये जोड़ी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुई। धमेंद्र ने अपनी पहली पत्न के होते हुए हेमा मालिनी से ब्याह रचाया था। धमेंद्र की पहली पत्नी से दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं और धमेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं। जो कि अभी बॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहे हैं।