Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप होते ही पता चला सीरत है सौतेली मां अक्षरा को लगा झटका
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai सीरियल में 8 साल का लीप हो चुका है। अक्षरा और आरोही अब बड़ी हो चुकी हैं। आरोही को अक्षरा बहुत प्यार करती है।

उसमें उसकी पूरी जान बसती है। मगर लीप के पहले एपिसोड में ही अक्षरा को बहुत बड़ा झटका लगता है और उसे पता चलता है कि सीरत उसकी सगी नहीं सिर्फ़ सौतेली मां है। अक्षरा को ये बात फोन पर पता चलती है जब शीला, सीरत से अपनी सगी नातिन आरोही से मिलने की डिमांड भी करती है।

अक्षरा इस बात से बहुत ज्यादा परेशान है और वो आरोही से इस बारे में डिस्कस भी करती है। इसके बाद सभी घरवाले मदर्स डे सेलिब्रेट भीकरते हैं।अक्षरा ने सीरत के लिए एक सॉन्ग भी प्रिपेयर किया है और वो गिटार बजाकर गाती है। गाना गाते-गाते अक्षरा रोने लगती है। सभी घरवाले उससे रोने की वजह भी पूछते हैं मगर वो किसी को कुछ नहीं बताती है।

इसके बाद घरवाले आरोही से ये बात पूछते हैं। आरोही बताती है कि अक्षरा को अब पता चल गया है कि अक्षरा, सीरत की सगी नहीं सौतेली बेटी है। इतना सुनते ही सभी के पैरों से जमीन ही खिसक गई। वो अक्षरा और आरोही को बताते हैं कि ऐसा तो कुछ नहीं है।

मगर अक्षरा, सीरत से सवाल पे सवाल करती है कि सच क्या है? सीरत कोई भी जवाब नहीं देती बस रोती ही रहती है, अक्षरा को ये बात अब तक समझ आ जाती है कि वो सगी नहीं सौतेली है। वो रोते हुए वहां से चली ही जाती है। इसके बाद आरोही बाकी घरवालों से कहती है कि क्या सच में अक्षरा उसकी सगी नहीं क्या सौतेली बहन है?