माधुरी दीक्षित ने फैन्स को दिखाया कि वह कैसे बिताती हैं अपना पूरा दिन, वीडियो में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला भी
बॉलीवुड सिलेब्स कैसे दिन बिताते हैं, ये जानने की उत्सुकता हमेशा कई फैन्स में होती है। अब जाकर माधुरी दीक्षित ने अपने डेली रूटीन की झलक लोगों को दिखाई है।

इसमें उनकी डायट, मेकअप, हेयर से लेकर शूटिंग तक बस हरचीज शामिल है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखाई दिए हैं। वीडियो की शुरुआत माधुरी दीक्षित ने अपने घर सुबह के चाय और नाश्ते से ही की है।
वीडियो में माधुरी के घर से सुबह का नजारा भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने अपना पूरा दिन इस विडिओ में दिखाया है। इसमें वह पहले अपना ब्रेकफास्ट करते हुए दिखाती हैं। इसमें चाय, टोस्ट और अंडा भुर्जी आदि शामिल है। इस भुर्जी में टमाटर, प्याज वगैरह तो नहीं है, पर वह एकदम सिंपल है। माधुरी ने वीडियो में अपने फैन्स को बताया है कि उन्हें चाय कितनी पसंद है।

माधुरी की टीम उन्हें तैयार करती हुई भी इस विडिओ में दिखाई देती है इसके बाद वह अपने शूट पर जाती हैं। माधुरी साड़ी पहनकर तैयार होती हैं और डांस दीवाने 3 के सेट पर जा पहुंचती हैं। वह अपना लंच करते हुए दिखाती हैं जिसमें पालक पनीर, पनीर मखनी, कॉलीफ्लॉवर राइस और कुछ उबली सब्जियां भी शामिल होती हैं।

वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखाई देते हैं। सिद्धार्थ का निधन सितंबर के महीने में हार्ट अटैक से हो चुका है। उनकी ये झलक उस वक्त की है जब उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ अपना वह एक एपिसोड के लिए शूट किया था। सिद्धार्थ डांस दीवाने 3 में अपने वेब शो ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ के लिए प्रमोशन करने आए थे। सिद्धार्थ ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘दिल तो पागल है’ का आइकॉनिक सीन ‘और पास’ रिक्रिएट भी किया था। वह शाहरुख खान के राहुल वाले रोल में बहुत अच्छे लग रहे थे।
