बॉलीवुड

जब अमिताभ बच्चन को देख माधुरी के पति डॉ. नेने ने कहा ‘इनका चेहरा जाना-पहचाना है’ और जानें क्या हुआ माधुरी ओर डॉ. नेने की शादी में

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार डांस से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने वाली माधुरी दीक्ष‍ित की शादी उनके चाहने वालों के लिए बहुत बड़ा झटका थी। उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल तोड़ते हुए डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर सभी को पूरी तरह चौंका दिया था। लेक‍िन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये थी कि उनके पति डॉ. नेने, शादी से पहले माधुरी के स्टारडम से बिल्कुल भी वाक‍िफ नहीं थे। उनकी वेड‍िंग रिसेप्शन में डॉ. नेने किसी स्टार को पहचान तक नहीं पाए थे।


रव‍िवार को माधुरी और डॉ. नेने की वेड‍िंग एन‍िवर्सरी के मौके पर आइए जानें यह दिलचस्प किस्सा। माधुरी दीक्ष‍ित ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था। Rendezvous with Simi Garewal में माधुरी ने यह कहा था- ‘मैं और उनकी (डॉ. नेने) मॉम ने उन्हें मेरी कुछ फिल्में दिखाने की कोश‍िश भी की। जिसपर वो यह कहते थे- हम कुछ और नहीं कर सकते हैं क्या, चलो बाहर चलते हैं और कुछ करते हैं.’

इस फिल्म की वजह से अमिताभ को पहचान पाए थे डॉ. नेने

माधुरी ने इस बातचीत में आगे बताया कि डॉ. नेने ने उनके वेड‍िंग रिसेप्शन में माधुरी के किसी भी कलीग को बिल्कुल भी नहीं पहचाना सिवाय अमिताभ बच्चन के. वे कहती हैं- ‘मुझे लगता है उन्होंने सिर्फ मिस्टर अमिताभ बच्चन को ही हमारे रिसेप्शन में पहचाना। जब वे स्कूल में थे तब उन्होंने उनकी (अमिताभ की) कुछ फिल्में देखी थीं और वो फिल्म थी अमर अकबर एंथॉनी. वो कह रहे थे ‘मुझे लगता है मैं इनके चेहरे को कहीं पहचानता हूं’. मैंने उन्हें कहा कि हां आप उनकी फिल्म की वजह से उन्हें जानते होंगे।’

यह तो शुक्र है भगवान का कि डॉ. नेने अमिताभ बच्चन को कम से कम जानते थे। उनका किसी और स्टार को ना पहचानने के पीछे वजह ये भी रही थी कि उन्होंने कभी कोई हिंदी फिल्म तो नहीं देखी थी। तो उन्हें शादी से पहले माधुरी दीक्ष‍ित के स्टारडम का भी बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। वे लोग पहली बार माधुरी के भाई के घर में ही मिले थे। कुछ दिनों तक डेट करने के बाद उन्होंने 17 अक्टूबर 1999 को अपनी शादी कर ली थी। आज उनके दो बेटे अर‍िन और रयान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *