Pregnant ऐश्वर्या राय ने जब साड़ी के पल्ले से ढका अपना बेबी बंप,सिल्क की हरी साड़ी पहन हुई गोद
ऐश्वर्या राय बच्चन ऐसी अदाकारा हैं, जिनके न सिर्फ करियर बल्कि निजी जीवन में भी बहुत ज्यादा होने वाली चीजों में लोगों की रुचि रहती है। पब्लिक फिगर होने के कारण ये अदाकारा बहुत कड़ी कोशिश करने के बावजूद लाइमलाइट से बच तो नहीं पाती है। ऐसा ही तब भी हुआ था, जब ऐश पहली बार गर्भवती भी हुई थीं और उन्होंने सिर्फ अपनों के बीच अपनी गोद भराई का कार्यक्रम भी रखा था। हालांकि, यहां की भी तस्वीरें आखिर लीक तो हो ही गई थीं और लोगों को अदाकारा का खूबसूरत साड़ी लुक देखने को मिला भी था। (सभी तस्वीरें: फाइल फोटो)

गोद भराई के कार्यक्रम के लिए ऐश्वर्या राय ने मेहंदी रंग की कांजीवरम साड़ी भी पहनी थी। इस तरह की साड़ियां अदाकारा को कितनी ज्यादा पसंद है, ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। अदाकारा ने तो अपनी शादी में भी कोई फैंसी डिजाइनर साड़ी की जगह इसी तरह ही सिल्क मेड साड़ी ही पहनी थी। ऐसे में गोदभराई के लिए भी उनका इस ट्रडिशनल ड्रेप को चुनना ज्यादा हैरानीभरा फैसला तो बिल्कुल भी नहीं रहा।

गोल्डन थ्रेड वर्क वाली साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने जड़ाऊ गहने भी पहने थे। उन्होंने फुल मेकअप के साथ बालों को जूड़े में स्टाइल भी किया था। इसके ऊपर वह मोगरे के फूलों का गजरा भी लगाई हुई थीं। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक बच्चन पूरे टाइम अपनी पत्नी संग खड़े हुए नजर आए। वैसे ये भी नोटिस करने लायक था कि एक्टर ने ऐश्वर्या की साड़ी के रंग से मैच करते कलर का ही कुर्ता भी पहना था। ऐसे में गोद भराई के कार्यक्रम में भी ये जोड़ा कपल गोल्स देने में पीछे तो बिल्कुल नहीं रहा।

ऐश्वर्या राय का प्रेग्नेंसी के दौरान का ये लुक भी बहुत चर्चा में रहा था। इसके पीछे की खास वजह ये थी कि अदाकारा ने एक कार्यक्रम के लिए जो गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, वो असल में उनकी सास जया बच्चन की थी। ऐसे में ऐश्वर्या का इसे पहनना दोनों के बीच के गहरे और मीठे रिश्ते की झलक को दिखा गया। यही चीज लोगों के दिल को भी बहुत ज्यादा छू गई और उन्होंने अदाकारा के साड़ी लुक के साथ ही दोनों के बॉन्ड की भी बहुत ज्यादा तारीफ की।

ऐश्वर्या राय गर्भवती होने के दौरान पब्लिक इवेंट्स में बहुत कम ही शरीक होती दिखती थीं। हालांकि, जब वह स्पॉट होती थीं, तो उनका मैटरनिटी स्टाइल देखने लायक ही होता था। एक इवेंट में अदाकारा अपने पति के संग ही पहुंची थीं और इसके लिए उन्होंने अपनी फेवरिट फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला का डिजाइन ही किया हुआ ब्लैक एम्ब्रॉइडर्ड कुर्ता सेट भी चुना था। इसमें भी ऐश काफी ज्यादा सुंदर नजर आई थीं।
