कटरीना को पसंद आई विक्की कौशल स्टारर सरदार उद्यम, क्या है दोनों शादी को तैयार?

बॉलीवुड की मोस्ट वेटेड कपल वीक-कैट यानी विक्की और कटरीना की जोड़ी की शादी का लोग बहुत समय से इंतज़ार कर रहें हैं। अब बस अफवाह मात्र उड़ी और फैंस ने इन दोनों के लिए एडिट्स बनाने भी चालू कर दिए। कई फैंस ने तो विक्की ओर कटरीना की जोड़ी को कपल गोल्स तक का टैग भी दे दिया है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे जान कर आप भी इसी सोच मे पड़ जायेंगे।

अभी 16 अक्टूबर को विक्की कौशल की फ़िल्म ‘सरदार उद्यम’ रिलीज़ ही हुई है। इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर विक्की की रयूमर्ड गर्लफ्रैंड कटरीना कैफ भी वहा पहुचीं। इतना ही नहीं कटरीना ने विक्की द्वारा इस फ़िल्म में किये गए अभिनय की जमकर तारीफ की है।


अपनी फिल्म के दौरान मीडिया से बात करते हुए विक्की ने हस्ते हुए ही सही कुछ ऐसा खुलासा भी किया है जिसे सुन कर सभी वीक-कैट के फैन बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएंगे।

दरअसल, विक्की ने अपनी फिल्म सरदार उधम के प्रमोशन के दौरान अदाकारा कटरीना कैफ के साथ रोका सेरेमनी की अफवाह पर खुलकर बात भी की है। फिल्म स्टार ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा, ‘ये खबर आपके दोस्तों (यानी मीडिया वालो) ने ही फैलाई है। (हंसते हुए)’ विक्की कौशल बोले, ‘मैं बहुत जल्दी अपनी सगाई कर लूंगा। जैसे ही मुझे सही समय आएगा। उसका भी टाइम आखिर आ ही जाएगा।’

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबरें उस दौरान बहुत ज्यादा सुर्खियों में छा गई जब अंबानी की होली पार्टी में इस कपल को एक साथ वहा स्पॉट किया गया था। उसके बाद कितनी बार विक्की कौशल कैटरीना कैफ के घर आते जाते हुए स्पॉट हुए तो कभी किसी इवेंट में दोनों को एक साथ आते-जाते भी देखे गय। फिलहाल कटरीना भी अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की प्रोमोशन में बहुत व्यस्त हैं। देखते हैं इस कपल की जोड़ी की शादी की खबर कब हमें सुनने मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *