IPL ट्राफी को 4 बार जीतने के साथ ही MS Dhoni के दूसरी बार पिता बनने की खबर आई सामने, रैना की वाइफ ने किया खुलासा
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में डैडी आर्मी ने एक बार फिर से अपना लोहा ipl मै मनवाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को फाइनल में हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आइपीएल की ट्राफी पर कब्जा भी जमाया।

शुक्रवार 15 अक्टूबर की रात धौनी की इस टीम ने खास कीर्तिमान भी स्थापित किया। पिछले सीजन में सबसे पहले प्लेआफ से बाहर होने वाली टीम ने पहला स्थान हासिल कर ट्राफी को अपने नाम भी किया।
https://twitter.com/Thalajithfanboy/status/1449110740745347077
फाइनल में चेन्नई को मिली जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ उनके साथ यूएई में मौजूद उनके परिवार के लोगों ने भी साथ जश्न में हिस्सा लिया। मैच खत्म होने के बाद सुरेश रैना, रोबिन उथप्पा और कप्तान धौनी की पत्नी साथ में तस्वीर खिंचवाते हुए भी नजर आए। सभी ने इस माहौल का पूरा पूरा मजा भी उठाया। सुरेश रैना ने तो इन तस्वीरों के अपने सोशल मीडिया अकाउंट में साझा भी किया है।

इस मैच के खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें भी की जा रही है। इसमें धौनी के दूसरी बार पिता बनने की चर्चा बहुत ज्यादा की जा रही है। फैंस सोशल मीडिया पर साक्षी की तस्वीर के साथ इस बात को शेयर भी कर रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। कप्तान साहब के घर नया मेहमान आने वाला है। जीवा को छोटा भाई या बहन भी मिलने वाली है।

एक यूजर ने तो इस खबर के पक्का होने की बात तक लिख दी। उन्होंने साक्षी के प्रेग्नेंट होने की खबर के पक्की होने की बात सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका के हवाले से भी दी।
