बॉलीवुड

Gouri Khan ने बेटे आर्यन की रिहाई के लिए मांगी भगवान से ‘मन्नत’, मीठा खाना छोड़ दिया

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर के अंदर का माहौल बहुत निराशाजनक है। शाहरुख खान समेत गौरी खान भी फोन पर लगातार अपने बेटे की रिहाई के लिए जी जान लगाए हुए हैं। लीगल एक्स्पर्ट्स और करीबी दोस्तों से भी बातचीत कर रहे हैं। दरअसल, आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में क्रूज पार्टी से गिरफ्तार गए थे। हालांकि, आर्यन के पास से ड्रग्स तो बरामद नहीं हुई, लेकिन उनका इंटरनेशनल कनेक्शन इस केस बताया जा रहा है।


आर्यन खान को जमानत मिलनी तो बहुत मुश्किल हो रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और आर्यन खान के वकील के बीच काफी लंबे समय तक भी बहस चली। 14 अक्टूबर की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सुनवाई को 20 अक्टूबर तक के लिए ओर टाल दिया है।

लंबी छुट्टी इसका कारण बना है। कोर्ट के इन सेशन्स के बीच शाहरुख खान और गौरी खान के परिवारिक दोस्त ने बताया है कि दोनों हर गुजरते दिन के साथ बहुत चिंतित होते हुए नजर आ रहे हैं।

दोस्त ने कहा कि गौरी खान ने आर्यन खान के लिए मन्नत भी मांगी हुई है। इसके साथ ही वह नवरात्रि के मौके पर लगातार दुआ भी कर रही हैं। उन्होंने मीठा और शुगर बिल्कुल भी नहीं खाई है, जबसे त्योहार की शुरुआत हुई है।

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी इंस्टाग्राम पर दुर्गा की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की है। यह उन्होंने 14 अक्टूबर की सुनवाई से पहले शेयर की थी। उन्होंने लिखा, “शुक्रिया माता रानी.” इस मौके पर शाहरुख खान और गौरी खान ने सोच लिया था कि आर्यन खान को बेल आखिर मिल ही जाएगी और वह अगले दिन जेल के बाहर होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। दोनों के हाथ सिर्फ निराशा लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *