पिता की करतूतों को छिपाने के लिए खुद को मार डाला मेरी मां ने, अपने परिवार पर खुलकर बोलीं नीना गुप्ता
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी ” में अपने बारे में ऐसी ऐसी बातें लिखी हैं जो पहले कोई भी नहीं जानता था। इसमें नीना ने अपने परिवार, रिश्तों, अफेयर, शादी से लेकर अपनी बेटी और ऐक्टिंग करियर सभी के बारे में अपनी बुक में खुलकर बताया है। ऐक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी ऑटोबायॉग्रफी को लेकर बहुत जायदा चर्चा में हैं। इस किताब में नीना ने अपने घर की दिक्कतों के बारे में भी खुलकर चर्चा की है। अपने परिवार के बारे में बात करते हुए नीना ने बताया कि उनके पिता के 2 परिवार थे।
इन दोनों परिवारों के बीच वह आय दिन झूलते रहते थे। नीना ने बताया कि उनके पिता अपने दूसरे परिवार के साथ रात गुजारा करते थे। वह अपनी छुट्टियों को भी दोनों परिवारों के बीच में बांट लिया करते थे। नीना ने आगे कहा कि उनकी मां इस बात से बहुत दुखी थीं और यह बात कभी भी कह ना सकीं। नीना ने कहा, ‘मेरी मां के साथ मेरे पिता ने जो कुछ किया उसे छिपाने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह मार लिया।
मुझे लगता है कि इसीलिए मैंने यह किताब लिखी है जब मेरे पिता, मां, भाई और भाभी इस दुनिया में अब नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि अगर मेरे पैरंट्स या भाई जिंदा होते तो मै यह किताब लिख पाती। शायद यही कारण है कि मैंने यह अब जाकर लिखी है।’नीना अब अपनी अगली फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग भी कर रही हैं जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ से धमाकेदार वापसी करने वाली नीना गुप्ता इसके बाद पंगा, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, संदीप और पिंकी फरार, सरदार का ग्रैंडसन, डायल 100 जैसी फिल्मों और पंचायत जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।