चेहरे पर मुस्कान लिए फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आईं शहनाज गिल, फैन्स को दिखी आखों में उदासी
नई दिल्ली। शहनाज गिल के फैन्स के लिए फिर एक खुशखबरी है वो काम पर अब लौट आईं हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल के बारे में जो भी खबरें मिल रही थीं उनसे फैन्स अच्छे खासे परेशान थे। कई जानने वालों ने मीडिया में बताया था कि सिद्धार्थ के यूं जाने के बाद से शहनाज बहुत ज्यादा सदमे में हैं और किसी से भी बात तक नहीं कर रहीं हैं। पर अब लगता है उन्होंने खुद को संभाल लिया है। शहनाज जल्द ही दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘हौसला रख’ रख में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा भी हैं।

वीडियो में मुस्कुराती नजर आईं शहनाज

पहले से दिए कमिटमेंट को पूरा करने के लिए शहनाज 7 अक्टूबर को ही लंदन रवाना हुई थीं। फिलहाल दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर शहनाज का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो मुस्कुराती हुई नजर तो आ रही हैं। हालांकि कि वीडियो में भी फैन्स को शहनाज के चेहरे पर छुपी उदासी साफ साफ़ नजर आ ही गई।
फैन्स ने देख ली आंखों की उदासी
वीडियो में शहनाज ने एंकल लेंथ बूट्स के साथ एक खूबसूरत पोल्का डॉट ड्रेस पहनी हुई है। फैन्स अपनी प्यारी शहनाज को इस तरह हंसता मुस्कुराता देख बहुत जायदा खुश हो रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- मेरी शेरनी। एक अन्य ने कहा- हमेशा ऐसे ही खुश रहा करो। एक फैन कहते हैं- भगवान सबको ही खुश रखे। तुम्हें और भी जायदा शक्ति मिले। एक यूजर ने लिखा- शहनाज के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
प्रमोशन में भी शामिल हुईं शहनाज गिल
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा भी किया जा रहा है कि शहनाज हौंसला रख के प्रमोश में नजर आईं हुई हैं। यहां तक कि उन्होंने मीडिया के सामने दिलजीत दोसांझ की तारीफ भी की है। बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत के लिए शहनाज ने कहा, ‘मेकर्स और दिलजीत ने शूटिंग के दौरान मेरा बहुत ही ध्यान रखा। वे देखते थे कि क्या मैं किसी संदिग्ध व्यक्ति से बात तो नहीं कर रही थी, क्योंकि सभी के साथ एक सा बर्ताव करना मेरा स्वभाव ही है और मैं लोगों को जज बिल्कुल नहीं करती, इसलिए मैं सभी से बात करती हूं।’