बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय की लाडली और बिग बी की पोती आराध्या बच्चन ने किया जबरदस्त डांस,वीडियो हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक, ऐश्वर्या की लाडली बेटी Aaradhya Bachchan ने जबरदस्त डांस किया है। Aaradhya Bachchan का डांस काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वह स्टेज पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को aaradhyabachchan_arb नाम के अकाउंट से शेयर भी किया गया। सोशल मीडिया पर आते ही Aaradhya Bachchan का ये वीडियो बहुत ज्यादा वायरल भी हो गया। वीडियो को देखने के बाद अनुमान भी लगाया जा सकता है कि आराध्या अपने स्कूल के फंक्शन में डांस कर रही है। इस दौरान उनके साथ और भी बाकी बच्चे मौजूद हैं। बच्चों के साथ Aaradhya Bachchan ने गुलाबी  रंग का ड्रेस जो कि बहुत प्यारा लग रहा वह पहन रखा है। Aaradhya Bachchan  रणवीर सिंह के मशहूर गाने ‘अपना टाइम आएगा’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। डांस को देखने के बाद लोग  आराध्या की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। बताते चलें कि Aaradhya Bachchan अभी केवल 9 साल की ही हैं।

हाल ही में  ऐश्वर्या राय पति Abhishek Bachchan और बेटी Aaradhya  के साथ पेरिस के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। बच्चन परिवार ने अपने वेकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान उन्होंने खूबसूरती से जगमगाते एफिल टॉवर का बूमरैंग अपलोड किया था। ऐश्वर्या राय Paris Fashion Week 2021 में शामिल भी हुईं। जहां उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से जलवा बिखेरा। 

इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan भरपूर तारीफ बटोर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पेरिस में ले डिफाइल लोरियल पेरिस 2021 वूमेंसवियर स्प्रिंग/समर 2022 शो के लिए रैंप वॉक किया। इसमें उन्होंने सफेद रंग की खूबसूरत गाउन में  रैंप वॉक करते हुए आकर्षण का केंद्र बनी, जिसे देख उनके फैंस और फॉलोअर्स  ने उनपर अपना प्यार उड़ेला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *