Aryan Khan को पकड़ने वाले NCB के जाबाज़ ऑफिसर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर बेहद खूबसूरत हैं, अजय देवगन संग कर चुकी हैं फिल्म
गुजरे कुछ वक्त पहले की बात करें तो बॉलीवुड के कई नामी सितारे भारत के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में नजर आ चुके है| ऐसे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक ऑफिसर बीते वक्त में काफी अधिक सुर्ख़ियों में भी रहे हैं| ये ऑफिसर कोई और नही बल्कि समीर वानखेड़े ही हैं जिनकी तेज और शातिर नजरों से बच पाना आरोपियों के लिए बहुत जायदा मुश्किल होता जा रहा है| समीर की बात करें तो ये एनसीब के जोनल डायरेक्टर भी है जो अपने काम की वजह से अब रियल लाइफ सिंघम के नाम से भी जाने जाते है|

पर आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको समीर वानखेडे के बारे में नहीं बल्कि उनकी पत्नी क्रांति रेडकर के बारे में बहुत कुछ बताने जा रहे हैं| क्रांति रेडकर की बात करें तो असल जिंदगी में यह समीर की पत्नी होने के साथ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है| इसके अलावा अगर क्रांति के शुरुआती दिनों की बात करें तो इनका बचपन मुंबई में ही गुजरा हुआ है और इन्होंने रामनारायण रुइया कॉलेज, माटुंगा से अपनी पढ़ाई पूरी भी की हुई है|

अगर निजी जिंदगी की बात करें तो क्रांति रेडकर ने साल 2017 में समीर वानखेड़े के संग शादी भी रचाई थीं। एक्ट्रेस शादी से दो जुड़वा बच्चों की मां भी बनी थी जिनमें इनकी दोनों बेटियां भी शामिल है| इसके अलावा हम आपको बता दें, की क्रांति अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बहुत जायदा एक्टिव भी रहती हैं और इन्हें अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस को शेयर करते हुए देखा जाता है|

बात करें अगर क्रांति रेडकर के एक्टिंग करियर की तो इन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ कई टेलीविजन शोज़ और थिएटर की दुनिया में भी बहुत अछा काम किया है| इस सब के बाद साल 2003 में क्रांति रेडकर को प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में अभिनय करने का मौका भी मिला था जिसमें उनके साथ अभिनेता अजय देवगन भी साथ नजर आए थे| बता दे इस फिल्म में क्रांति को एक किडनैप हुई लड़की के लीड रोल में भी देखा गया था| इसके अलावा अगर क्रांति की पहली फिल्म की बात करें तो यह साल 2000 में आई मराठी फिल्म ‘सून असावी आशी’ थी जिसमें क्रांति पहली बार मराठी सिनेमा में भी नजर आई थी|

मीडिया से हुई एक बातचीत के दौरान क्रांति रेडकर ने इस बात का जिक्र भी किया था के वह अपने पति समीर को ऑपरेशंस को अंजाम देने के दौरान या फिर जांच के वक्त पूरी स्पेस भी देती है| इसके अलावा एक्ट्रेस उनसे उनके काम के बारे में भी कभी नहीं पूछती हैं और हमेशा वो उनके काम को उनकी सबसे ज्यादा प्राइवेसी भी समझती हैं|