बॉलीवुड

Hema Malini से अजीब सवाल पूछते थे लोग उनकी प्रेगनेंसी में, धर्मेंद्र की पत्नी ने यूं निभाई एक मां की जिम्मेदारी

Hema malini धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की दो बेटियां हैं। Esha Deol बड़ी हैं तो वहीं आहना देओल छोटी। Sunny Deol और Bobby Deol की दूसरी मां हेमा मालिनी ने खुद बताया है कि Pregnancy में उनसे किस तरह के सवाल पूछे जाते थे।


हेमा मालिनी कहती हैं कि, आज भी एक स्त्री को मात्र उसके जिस्म से ही पहचाना जाता है। उसके मां बनने को उसके सपनों को त्यागने का कारण भी समझा जाता है। ईशा देओल की मां हेमा मालिनी कहती हैं कि, जब वह प्रेग्नेंट थीं तब उनसे ऐसे सवाल पूछे जाते जो बेहद अजीब होते। मां बनने के बाद भी फिल्में करोगी क्या? डिलीवरी के बाद फिटनेस कैसे बचाओगी?

हेमा मालिनी कहती हैं कि, जब एक स्त्री मां बनती है। तो उसे पल-पल यह एहसास करवाया जाता है कि अब तुम्हें बच्चे और करियर में से किसी एक को ही चुनना होगा। क्योंकि करियर पर ध्यान दोगी। तो तुम अच्छी मां नहीं बन पाओगी और यदि घर को तवज्जो दोगी। तो करियर के साथ नाइंसाफ़ी होगी।

हेमा मालिनी कहती हैं कि उनसे भी पूछा जाता था कि, क्या मैं अब अपने करियर को प्राथमिकता नहीं दूंगी? क्योंकि हमारे समाज में यही मान्यता है कि मां बनने का अर्थ है। आपको अपने सपनों से, अपनी रचनात्मकता और अपनी ख़्वाहिशों से समझौता करना पड़ेगा।

बकौल हेमा- मैंने ख़ुशी-ख़ुशी मातृत्व को चुना। क्योंकि उस व़क्त मेरी प्राथमिकता वही थी। मैं यह जानती थी कि कुछ समय के लिए मुझे अपने काम से ब्रेक लेना ही होगा। यह मेरी चॉइस थी। मैंने अपनी ख़ुशी से अपने मातृत्व को स्वीकारा था। वैसे भी मैं जो भी करती हूं, उसमें अपना शत-प्रतिशत देती हूं। चाहे वो करियर हो या फिर परिवार|हेमा मालिनी कहती हैं कि, मैं उस समय मां बनने के उस एहसास को पूरी तरह से जीना चाहती थी। मेरे लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती थी कि, मैं लंबे समय के लिए स्पॉटलाइट में नहीं रहूंगी। मेरे ज़ेहन में कभी यह बात नहीं आई कि, मेरा करियर और मेरा मातृत्व एक-दूसरे के ख़िलाफ़ हैं। मैं पूरी तरह से आश्‍वस्त थी कि, जब समय व हालात सही होंगे। तो मैं अपने काम पर दोबारा ज़रूर लौटूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *