Samantha Abortion Rumors: नहीं चाहती थीं किड्स तो करवा लिया था अबॉर्शन, तलाक के 7 दिन बाद हुआ खुलासा
Samantha के पति Naga Chaitanya से अलग होने के बाद मीडिया में बहुत सारी अफवाहें चल रही थीं। इसी में एक अफवाह उनकी प्रेग्नेंसी (Samantha Pregnancy) और अबॉर्शन (Samantha Abortion) को लेकर भी उड़ी थी। जिस पर अब उनकी नजदीकी दोस्त ने खुलासा भी किया है।

साउथ के फेवरेट कपल Naga Chaitanya और Samantha Ruth Prabhu ने 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अलग होने का ऐलान किया था। जो कि फैंस के लिए बहुत ही शॉकिंग था। अब इनके अलग होने के 7 दिन बाद रिपोर्ट्स में उनकी दोस्त के हवाले से यह खुलासा हो रहा है, कि ‘वो कभी भी अपना परिवार आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कई अबॉर्शन करवा लिया था।

जब से Naga Chaitanya ओर Samantha का ब्रेकअप हुआ तभी से दोनों के अलग होने के मामले को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर उनकी एक करीबी दोस्त ने उनका बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि ‘सामंथा रुथ प्रभु शादी के बाद से ही फैमिली बढ़ाने की प्लानिंग कर ही थीं।

खबरों की मानें तो शाकुंतलम की निर्माता Nilima Guna ने एक बयान में यह खुलासा किया कि ‘पिछले साल जब उनके पिता निर्देशक गुणशेखर गारू और उन्होंने सामंथा को शाकुंतलम के लिए संपर्क किया तो उन्हें ये कहानी बहुत जायदा पसंद आई थी और वो इसे लेकर काफी एक्साइडेड भी दिखी थीं। लेकिन, एक्ट्रेस ने उन्हें बताया था कि इसकी शूटिंग जुलाई और अगस्त तक पूरी कर लेना चाहती हैं। क्योंकि अभी वो फैमिली प्लानिंग भी कर रही हैं।