Madhuri Dixit की बिना मेकअप वाली अनदेखी तस्वीर डॉ श्रीराम नेने ने शेयर कि, देख कर लोग बोले-कैसी दिख रही हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस Madhuri Dixit’s पति डॉ. राम Nene सोशल मीडिया पर खूब जायदा एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह अपने काम से समय निकाल कर अपनी वाइफ और बच्चों के संग मस्ती करते हुए और उन लम्हों को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुऐ दिखाई देते हैं।

इसी बीच nene अपनी लविंग वाइफ के साथ एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया है कि ये तस्वीर उस समय की एक photo, जब दोनों ने स्कूबा डाइविंग सीखने की बहुत कोशिश की थी। तस्वीर में madhuri बिना मेकअप के दिख भी रही हैं।
स्कूबा डाइव सीखने के दौरान की शेयर किय तस्वीर
shri ram ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- Florida की गर्मियों के बीच में एक गर्म पार्किंग स्पेस में स्कूबा डाइव सीखने के लिए कुछ भी तो नहीं है। नहीं वास्तव में, Florida एक्वीफर कुछ जायदा ही सुपर क्लिन है और हमेशा 70 डिग्री पर है। कुछ ही मिनटों में माधुरी ‘जैक्स कॉस्ट्यू’ में बिना किसी डर के 100 फीट नीचे भी चली जा रही थीं। इसने दुनिया भर में कई और स्कूबा एडवेंचर्स का आधार भी बनाया।
फोटो में सिंपल दिखीं Madhuri
फोटो में Madhuri और Nene बहुत यंग लग रहे हैं। तस्वीर में माधुरी और श्रीराम वेटसूट और अन्य गियर पहने हुए कैमरे को देखते हुए पोज भी देते दिख रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर लाखों लोगों ने लाइक और कॉमेंट भी किया है। हालांकि कुछ लोगों Madhuri को बिना मेकअप वाला लुक देखकर बहुत शॉक्ड तो हैं। वहीं कुछ लोग बेहद ही जायदा खुश हैं। एक Fan ने जहां दोनों को जुड़वा फ्लेम तक कहा है तो वहीं एक दूसरे Fan ने Madhuri को बिना मेकअप में देखकर लिखा है कि- Madhuri नो मेकअप में कैसी भी दिख रही हैं। वहीं एक दूसरे Fan ने पूछा-पूरे स्कूबा गियर में भी वह इतनी खूबसूरत आखिर कैसे दिख रही है।
लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं नेने
मालूम हो कि Madhuri ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉ. श्रीराम नेने से शादी रचा ली थी। माधुरी के दो बेटे अरिन और रायन भी हैं। Madhuri और श्री राम Nene की शादी को कई साल गुजर चुके हैं। बावजूद इसके न तो इनके बीच का उनका प्यार कम हुआ है और ना ही Bonding में जरा सी भी दरार आई है। वैसे तो मिस्टर Nene लाइमलाइट से बहुत दूर रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन जब भी उन्हें किसी इवेंट या इंटरव्यू का हिस्सा बनते देखा गया, तो उससे साफ हो गया कि वह मैन ऑफ इंटलेक्ट होने के साथ एक जेंटलमैन हैं। यही तो वजह है कि Madhuri आज भी उनसे इतना जायदा प्यार करती हैं। दोनों अक्सर Social media पर एक दूजे के लिए प्यार बरसाते हुए वीडियो और प्यार भरे फोटो शेयर करते रहत हैं।