Aryan Khan Drug Case: बेटे आर्यन को हिरासत में देख फट पड़ा Gauri का कलेजा, कार में आंसू बहा रहीं गौरी खान का वीडियो वायरल
बॉलिवुड ऐक्टर Shah Rukh Khan और Gauri Khan के बेटे Aryan khan को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। जिसके चलते आर्यन खान को मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है। इसी बीच गौरी खान का एक वीडियो Gauri Khan Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहुत जायदा रोती हुई नजर आ रही हैं।
ये वीडियो गुरुवार के दिन का है, जब वह अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए एनसीबी के दफ्तर जा पहुंची थीं। इस दौरान गौरी खान के साथ शाहरूख की मैनैजर पूजा ददलानी भी वहा मौजूद थीं। गौरतलब है कि Aryan Khan बीती 2 अक्टूबर को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में एनसीबी की छापेमारी में पकड़े जा चुके थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आर्यन खान की मां गौरी खान में कार में पीछे की सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने चेहरे हाथ से भी ढक रखा है लेकिन साफ नजर भी आ रही है कि वह बहुत रो रही हैं।
वीडियो में Gauri Khan के आंसू साफ नजर आ रहे हैं। बाद में कार में आकर एक महिला और बैठती है। शायद वह महिला शाहरुख खान की मैनैजर पूजा ददलानी ही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौरी खान अपनी सुध-बुध पूरी तरह खो चुकी हैं। अपने बेटे आर्यन खान को इस हालत में देखकर उनका कलेजा फट पड़ा होगा और उनके आंखों से आंसुओं की धार बह पड़ी होगी।
आरोपियों को एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में ही रात बितानी पड़ी थी। कोर्ट ने एनसीबी के लॉकअप में आरोपियों को परिवार से मिलने की अनुमति दी थी। गौरी खान बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं।
बता दें कि Aryan Khan को आर्थर रोड जेल रखा जाएगा, जो स्पेशल क्वॉरंटीन बैरक और जेल की पहली मंजिल पर है। आर्यन खान के साथ कोई खास रवैया नहीं अपनाया जाएगा, उनके साथ दूसरे कैदी की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। अगर आर्यन खान और अन्य को कैंटीन से अलग खाना चाहिए तो उन्हें इसके लिए पैसा भी देना पड़ेगा। मनी आर्डर से पैसा आ सकता है।