Miss Universe India 2021: पंजाबी कुड़ी के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज, bollywood फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
नई दिल्ली: पंजाबी कुड़ी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरनाज साथ ही (Harnaaz Sandhu) अब मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली यह एक मॉडल हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से ही की है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से ही अपना ग्रेजुएशन किया।
Exclusive: Chandigarh's Harnaaz Sandhu crowned LIVA Miss Diva Universe 2021https://t.co/5fJt6IASHN
— Miss Diva (@MissDivaOrg) September 30, 2021
जीते हैं ये सभी कॉम्पटीशन

साल 2018 में हरनाज (Harnaaz Sandhu) मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब भी जीत चुकी हैं। साल 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया भी पंजाब से ही बनी थीं। इस कॉम्पटीशन में उन्होंने 29 मॉडल्स को टक्कर देते हुए टॉप 12 में ही अपनी जगह बनाई थी। इन कॉम्पटीशन्स की तैयारी करते हुए हरनाज (Harnaaz Sandhu) अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। वह इन दिनों अपनी मास्टर्स की पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं।
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
Congratulations to the new reigning #Divas!
LIVA Miss Diva Universe 2021 – #HarnaazSandhu
LIVA Miss Diva Supranational 2021 – #RitikaKhatnani
LIVA Miss Diva 1st Runner-up – #SonalKukreja@MissDivaOrg#LIVAMissDiva2021 #MissUniverse #MissSupranational #RoadToMissUniverse pic.twitter.com/EwbLjpJbp2— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) October 2, 2021
वर्क फ्रंट की बात करें तो हरनाज (Harnaaz Sandhu) अपनी पढ़ाई और पेन्जेंट की तैयारी करने के साथ-साथ फिल्मों में भी बहुत बार नजर आ चुकी हैं। हरनाज (Harnaaz Sandhu) ने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसी के साथ दिसंबर के महीने में वह इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।
मिस यूनिवर्स में करेंगी भारत का नेतृत्व
बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल इजराइल (Harnaaz Sandhu) में आयोजित होने जा रहा है. पिछले साल इसमें मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा विजेता बनी थीं और इस साल एंड्रिया अपना ताज नई विजेता को पहनाएंगी.