खबरे

Anupama के Anuj Kapadia ने ‘अनुपमा’ को छोड़ एक शॉर्ट ड्रेस वाली लड़की संग मॉल में लगाए बेहतरीन ठुमके, जाने कोन है यह लड़की

नई दिल्ली: अनुपमा(Anupama) टीवी शो में इन दिनों अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) का जलवा एक अलग ही तरह से नजर आ रहा है. कम ही समय में ये किरदार फैंस के दिलों को जीतने में पूरी तरह कामयाब हुआ है।


अनुज हमेशा से ही अनुपमा (Rupali Ganguli) को चाहता है और यह बात शो में हर बार दिखाई जा रही है। अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर वनराज ने कीचड़ उछालने में कोई भी कसर बिल्कुल भी नहीं छोड़ी। लेकिन रियल लाइफ की बात करें तो अनुज कपाड़िया हमेशा मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें गौरव खन्ना एक मॉल में डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनके संग एक खूबसूरत लड़की भी उनके साथ डांस कर रही है।

जिसने नियॉन कलर की टीशर्ट और वाइट शॉर्ट्स पहने हुए है। वहीं गौरव भी पिंक कलर की स्वैटशर्ट और रिब्ड जींस में बहुत डेशिंग दिख रहे हैं। दोनों गजब अंदाज में मॉल में ही ठुमके भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

ये खूबसूरत लड़की कोई और नहीं बल्कि खुद गौरव खन्ना की रियल लाइफ पत्नी और एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) ही हैं। बता दें कि खुद अनुज यानी गौरव खन्ना ने असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। वो एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) के पति भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *