खबरेबॉलीवुड

Shah Rukh Khan का पुराना वीडियो वायरल कहा आर्यन ड्रग्स ले सकता है-सेक्स कर सकता है

Rendezvous with Simi Grewal शो में शाहरुख से अपने बेटे की परवरश पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा वह सब कुछ करे जो वे अपने टीनेज के समय नहीं कर पाए.


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी में शामिल पाए गए हैं. श;िवार देर रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर नारकोटक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने छापेमारी की थी जहां से उन्होंने ड्रग्स बरामद किए.

इस पार्टी में आर्यन भी मौजूद थे. एनसीबी ने आर्यन समेत अन्य दो लोगों को ड्रग्स मामले में पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया है. इनमें आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का नाम शामिल है. इनके अलावा नुपुर सारका, इस्मत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से भी एनसीबी की पूछताछ हुई है. इस बीच सोशल मीडया पर शाहरुख का एक पुराना वीडयो वायरल हो रहा है, जहां वे आर्यन को ड्रग्स लेने की खुली छूट देते नजर आए.

ये वीडयो तब का है जब शाहरुख और गौरी अपने पहले बेटे आर्यन खान के पेरेंट्स बने थे. सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Grewal में शाहरुख से अपने बेटे की परवरश पर सवाल पूछा गया था. तब उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा वह सब कुछ करे जो वे अपने टीनेज के समय नहीं कर पाए.

सिमी उनसे कहती हैं- मुझे यकीन है कि आप अपने बेटे को बिगाड़ देंगे. इसपर शाहरुख मजाक में कहते हैं- नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है, मैंने उससे कहा है कि जब वह 3-4 साल का हो जाएगा तो वह लड़कयों के पीछे भाग सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है. अगर वह ये सब जल्दी शुरू करे तो अच्छा होगा.सिमी उनसे कहती हैं- मुझे यकीन है कि आप अपने बेटे को बिगाड़ देंगे. इसपर शाहरुख मजाक में कहते हैं- नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है, मैंने उससे कहा है कि जब वह 3-4 साल का हो जाएगा तो वह लड़कियो के पीछे भाग सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है. अगर वह ये सब जल्दी शुरू करे तो अच्छा होगा.आगे शाहरुख ने कहा कि आर्यन एक बिगड़ा हुआ बच्चा जरूर होगा लेकन अगर वह अच्छा लड़का निकला तो वह उसे घर से बाहर निकाल देंगे. शाहरुख यह भी कहते हैं कि वे आर्यन के खलाफ अपने को-स्टार्स से शकायत चाहते हैं जिनकी बेट;ियां हैं.शाहरुख द्वारा मजाक में कही गई ये बात अब उन्हीं के खिलाफ वायरल हो रही है. ड्रग्स केस में आर्यन का नाम आने से पहले वे फेक एमएमएस वीडयो और डेटिंग को लेकर भी विवाद में आए थे. ऐसे में लोग एक्टर के इस पुराने वीडियो पर जमकर चुटकी ले रहे हैं. 

स्पेन में पठान की शूटिंग कैंसिल कर सकते हैं Shah Rukh Khan!

आगे शाहरुख ने कहा कि आर्यन एक बिगड़ा हुआ बच्चा जरूर होगा लेकिन अगर वह अच्छा लड़का निकला तो वह उसे घर से बाहर निकाल देंगे. शाहरुख यह भी कहते हैं कि वे आर्यन के खिलाफ अपने को-स्टार्स से खिलाफ चाहते हैं जिनकी खिलाफ हैं.शाहरुख द्वारा मजाक में कही गई ये बात अब उन्हीं के खिलाफ वायरल हो रही है. ड्रग्स केस में आर्यन का नाम आने से पहले वे फेक एमएमएस और डेटिंग को लेकर भी विवाद में आए थे. ऐसे में लोग एक्टर के इस पुराने वीडियो पर जमकर चुटकी ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *