सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब एक और मौत बहुत जल्दी होने वाली है, सीरत लेने वाली है शो से एक्जिट

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब एक और मौत बहुत जल्दी होने वाली है। नायरा के बाद कार्तिक की दूसरी पत्नी सीरत की भी अब मौत हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटी ऐश्वर्या को जन्म देने के बाद सीरत की डेथ भी हो जाएगी। इसी के साथ शिवांगी जोशी शो को अलविदा भी कह देंगी। गोयनका परिवार ऐश्वर्या को सीरत की मौत का जिम्मेदार भी मानेंगे। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जो ट्रैक इन दिनों चल रहा है उसमें सीरत और कार्तिक माता-पिता बनने वाले हैं। वहीं शो में सीरत की मां शीला की दोबारा एंट्री भी हो गई है। उन्होंने आते ही घर से सोने के कंगन भी गायब कर दिए। कार्तिक सभी से रिक्वेस्ट करता है कि ये बात वो पापा और सीरत तक ना पहुंचने दें, मगर दोनों ही ये बात अब सुन जाते हैं।


सीरत मां बनने वाली है इसलिए कार्तिक नहीं चाहता कि वो बहुत परेशान हो। सीरत के मां बनते ही शो में जनरेशन लीप भी आएगा और शो यंगर जनरेशन पर फोकस भी हो जाएगा।

कायरव, अक्षू और ऐश्वर्या शो के लीड भी होंगे। इनके लिए कास्टिंग भी अब हो चुकी है, आने वाले दिनों में पता चलेगा कि ये लीड कलाकार कौन होंगे।

शो के लिए दिगांगना सूर्यवंशी का नाम भी सामने आया था, मगर एक इंटरव्यू में दिगांगना ने इन बातों का खंडन किया है, उन्होंने कहा कि वो टीवी शो में दोबाराअब काम नहीं करना चाहती हैं। फिलहाल वो ओटीटी और फिल्मों की शूटिंग में बहुत बिजी हैं।

बता दें, 12 सालों से चल रहे टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पिछले 5 सालों से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान लीड रोल निभा रहे हैं। इससे पहले हिना खान और करण मेहरा इस शो के चेहरे थे। अब शिवांगी और मोहसिन भी यह शो छोड़ रहे हैं। उनके जाने के बाद कौन शो का चेहरा होगा ये जानने के लिए दर्शक बहुत भी बेताब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *