खबरे

पहली बीवी से DHARMENDRA की दो बेटियां, एक अमेरिका में टीचर तो दूसरी बनी डायरेक्टर आईए देखते है धर्मेन्द्र की पहली बीवी की कुछ अंसीन photos

बॉलीवुड के धरम पाजी की निजी ज़िंदगी खूब चर्चा में भी रही हैं। धर्मेन्द्र ने दो शादियां की। पहली बीवी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से उन्हें चार बच्चे हुए,दो बेटे सनी और बॉबी और दो बेटियां अजिता (Ajeeta Deol) और विजेता (Veejeta Deol) । वहीं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से भी उन्हें दो बेटियां ईशा और आहना देओल हुई हैं। धर्मेंद्र की पहली बीवी से हुई दो बेटियों के बारे में चर्चा बहुत कम ही होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बीवी से हुईं उनकी दोनों बेटियां लाइमलाइट (Limelight) में भले ही नहीं रहती लेकिन वो बहुत टैलेंटेड हैं। आइए आज हम आपको अजिता और विजेता के बारे में बताने जा रहे हैं –


धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की दोनों बेटियां अजीता और विजेता सनी देओल से छोटी और बॉबी देओल से बड़ी हैं। सनी, बॉबी के साथ धर्मेंद्र की बेटियां ईशा और अहाना तो इंडस्ट्री में बहुत एक्टिव रही हैं लेकिन अजीता और विजेता कभी बॉलीवुड में भी नहीं आईं। अजीता और विजेता लाइमलाइट से बहुत दूर रहती हैं।

सनी की बड़ी बहन अजिता की शादी किरण चौधरी से हुई है जो की ‘1000 Decorative Design From India’ नाम की बुक के लेखक भी रह चुके हैं । धर्मेंद्र की बड़ी बेटी अजीता का निक नेम लल्ली है। उनकी दो बेटिया हैं। निकिता मीना चौधरी और प्रियंका चौधरी। धर्मेंद्र की बड़ी बेटी भले ही फिल्मों में काम ना करती हो लेकिन वो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक प्राथमिक विद्यालय में साइकोलॉजी की टीचर हैं। अजीता का निक नेम डॉली भी है।

वहीं विजेता देओल का नाम शादी के बाद बदलकर विजेता किशन देओल गिल हो चुका है। विजेता का जन्म 21 जून 1962 को हुआ था। विजेता की शादी विवेक गिल से हुई है। विजेता और विवेक के 2 बच्चे भी हैं। प्रेरणा गिल और एक बेटा है। उनकी बेटी की भी शादी हो चुकी है। प्रेरणा एक ऑर्थर भी हैं।

अजीता और विजेता को कभी भी उनके परिवार के साथ तो नहीं देखा गया। इन चारों भाई-बहन और उनके माता-पिता की बहुत कम तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर हैं।धर्मेंद्र की दोनों बेटियां अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं । धर्मेन्द्र ने बेटी विजेता के नाम पर ही अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोल रखा है। विजेता फिल्म के बैनर तले उन्होंने कई फिल्में बनाई।
मां प्रकाश कौर की तरह ही उनकी बेटियों ने अपने पिता की इच्छा का हमेशा ख्याल रखा और खुद बॉलीवुड से दूर रही और मां की तरह लाइमलाइट से भी कोसो दूर रहीं। यही कारण है कि इनकी तस्वीरें बहुत कम नजर आती हैं।
हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है। धर्मेंद्र के चार पोते करन, राजवीर, आर्यमन और धरम देओल हैं।

धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर ने 1954 में शादी की थी। दोनों के चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजेता हैं। वहीं, उन्होंने 2 मई, 1980 को हेमा मालिनी से धर्म बदलकर दूसरी शादी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *