मुकेश अंबानी के महल जैसे घर से कम नहीं हैं निया शर्मा के सपनों का घर, देखें अनदेखी फोटो
टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने कुछ समय पहले ही मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा हैं. उन्होंने सोशल के जरिए अपने फैन्स को घर की कुछ झलकियाँ भी शेयर की हैं. अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले घर प्रवेश किया था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आज इस लेख में हम उनके घर की कुछ अनदेखी फोटो देखेंगे.

घर में आधुनिक झूमर, खूबसूरत बालकनी के साथ-साथ कई आकर्षक प्लेस हैं. जो इस घर को अन्यों से अलग बनाता हैं.
निया शर्मा ने हाल ही में अपने घर की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘निया निवास.’
अभिनेत्री के घर में मेन गेट से लेकर आधुनिक किचन तक, हर एक कोना बेहद खूबसूरत है.
सफेद थीम पर बेस्ड निया के इस घर को आधुनिक टच दिया गया है.
गृह प्रवेश पूजा में निया के परिवार के अलावा उनके कुछ खास और करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे.
निया शर्मा हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दी थी.