राशिफल

Numerology: क्या आप जानते हैं, 3 मूलांक वाले जातकों की ये विशेषताएं, खास बातें जानें अभी

अंक ज्योतिष अंको के माध्यम से भविष्य जानने की एक विधा भी है। अंश शास्त्र के जानकारों के अनुसार अंक के आधार पर भविष्य सहित अन्य कई प्रकार के ज्योतिष प्रश्नों का भी उत्तर जाना जा सकता है।

जानकारों के अनुसार दरअसल सभी कार्य अंक के आधार पर ही सम्पन्न ही होते हैं। इनमें चाहे वर्ष हो या महीना या पक्ष, तिथि, घण्टा, मिनट या सेकंड आदि सभी को व्यक्त करने का माध्यम अंक ही होता है, न की कुछ और। ऐसे में यह अंक किसी व्यक्ति की विशेषता को भी प्रदर्शित भी करता है।

ऐसे में आज हम आपको 3 मूलांक वालों की कुछ खास विशेषताएं भी बता रहे हैं। अंक ज्योतिष के जानकार एके श्रीवास्तव के अनुसार जिस किसी व्यक्ति का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख (किसी भी माह ) को हुआ ही है तो उनका मूलांक 3 हि होता है।

बृहस्पति ग्रह होते हैं इनके स्वामी 3 मूलांक वालों के स्वामी बृहस्पति ग्रह भी होते हैं। ऐसे में इन अंक वालों पर सदैव देवगुरु बृहस्पति का आशीर्वाद भी बना रहता है, जिसके चलते ये इन्हें सद्बुद्धि तो प्रदान करते ही हैं। ओर साथ ही वहीं इसी कारण 3 मूलांक वालों को बेहद बुद्धिमान भी माना जाता हैं।

स्वतंत्रता से अपना जीवन जीना है इन्हें पसंद मूलांक 3 के जातक काफी खुले विचार के होने के साथ ही ये अपना जीवन स्वतंत्रता से जीना भी पसंद करते हैं। इन्हें जीवन में बेवजह किसी का भी हस्तक्षेप पसंद बिल्कुल भी नहीं होता।

इन सब के साथ ही ये बहुत ही साहसी, निडर और बुद्धिमान होते हैं। यदि ये किसी काम की एक बार भी शुरुआत कर देते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम मानते हैं। लक्ष्य को हासिल करना तो कोई इस 3 मूल्यांक वालो से सीखे। भाग्य भी इसका साथ देता है, बस थोड़ी मेहनत करनी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *