Bigg Boss 15 Contestants Confirmed List: ये है बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट
बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) खत्म होने के बाद ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। मेकर्स ने इस सीजन को ब्लॉकबस्टर और सबसे हटकर बनाने के लिए अच्छी तरह कमर कस ली है। ‘बिग बॉस 15’ को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे और यह 2 अक्टूबर को प्रीमियर होगा। ‘बिग बॉस 15’ में कौन कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री करेगा, घर कैसा होगा, थीम क्या होगी…इसे लेकर तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं। इसलिए यहां हम आपको यहां ‘बिग बॉस 15’ के संभावित कंटेस्टेंट्स से लेकर प्रीमियर और घर की थीम के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं। इस बार ‘बिग बॉस’ से ऐक्ट्रेस रेखा (Rekha as Vishwasuntree in Bigg Boss 15) का भी नाता जुड़ा है। ‘बिग बॉस’ ने रेखा को ऐसी पावर दी है, जो कंटेस्टेंट्स के गेम को पूरी तरह बदल देगी और उनका सर्वाइव कर पाना मुश्किल हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 15’ में जो भी सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 15 contestants) नजर आएंगे, उन्हें इसी हफ्ते क्वॉरंटीन कर दिया जाएगा। इनमें से कुछ क्वॉरंटीन भी हो चुके हैं। ‘बिग बॉस’ से जुड़ी तमाम जानकारी देने वाले ‘द खबरी’ ने कुछ कंटेंस्टेंट्स का नाम भी रिवील किया है, जो ‘बिग बॉस 15’ के लिए कन्फर्म बताए जा रहे हैं। ये नाम हैं:
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल ‘बिग बॉस 15’ के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। प्रतीक ‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले में ब्रीफकेस लेकर रेस से बाहर हो गए थे। उस ब्रीफकेस में ‘बिग बॉस 15’ का एंट्री टिकट था। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में प्रतीक सहजपाल के गेम को काफी पसंद किया गया था। करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए उस शो से प्रतीक ने पहले ही तगड़ा फैन बेस बना लिया है, जो ‘बिग बॉस 15’ में काम आएगा। ‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने हाल ही प्रतीक सहजपाल का पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट के तौर पर प्रोमो भी रिलीज किया है।
निशांत भट्ट
प्रतीक सहजपाल के अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी’ के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट भी सलमान खान के रियलिटी शो में नजर आएंगे। निशांत भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहे थे। पहले से ही यह कहा जा रहा था कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के जो भी टॉप-2 या टॉप-3 कंटेस्टेंट्स होंगे, वो सीधा ‘बिग बॉस 15’ में जाएंगे।
करण कुंद्रा (Karan Kundrra)
साल 2008 में टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले करण कुंद्रा को असली पहचान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली. बेताब दिल की तमन्ना है, आहट जैसे सीरियल में काम करने के बाद साल 2010 में डांस रियलिटी शो जरा नच के दिखा में हिस्सा लिया. करण रोडीज और लव स्कूल जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं. उनको आखिरी बार ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. करण बिग बॉस सीजन 15 के घर में प्रवेश करेंगे.
नेहा मर्दा (Neha Marda)
कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में गहना के रोल से स्टारडम बटोरने वालीं एक्ट्रेस नेहा मार्दा ‘बिग बॉस 15’ में नजर आने वाली हैं. नेहा राजस्थान की मूल निवासी हैं. वह कोलकाता में मारवाड़ी परिवार में जन्मी तथा पली-बढ़ी हैं. 10 फरवरी 2012 को कोलकाता में उन्होंने पटना के एक कारोबारी आयुष्मान अग्रवाल से शादी किया. बिग बॉस में जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मुझे पिछले चार वर्षों से बिग बॉस की पेशकश की जा रही है और इस साल भी मुझे बिग बॉस 15 के लिए कॉल आया है. हर साल मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. यह सोचकर कि मैं इसे नहीं कर पाऊंगी. मैंने सोचा कि मैं किसी के साथ बिना संपर्क के बंद नहीं रह पाऊंगी. मुझे लगा कि बिग बॉस जैसा शो मेरे लायक नहीं है, लेकिन अब जिस स्थिति में हम शूटिंग कर रहे हैं बिग बॉस में होने का मन करता है।
सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal)
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ के लीड एक्टर सिम्बा नागपाल अपनी गुड लुक्स और शानदार फिजिक्स के लिए जाने जाते हैं. नई रिपोर्ट्स में हैंडसम हंक सिम्बा नागपाल का नाम सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के लिए सामने आ रहा है. दिल्ली में जन्मे सिम्बा नागपाल अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सपनों के शहर मुंबई आ गए थे, यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से की थी.
कंटेस्टेंट- रीम शेख (Reem Shaikh)
टीवी शो ‘तुझसे है राब्ता’ में प्रमुख भूमिका निभाने वाली टीवी अभिनेत्री रीम शेख विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने जा रही है. रीम शेख का जन्म 8 सितंबर 2002 में मुबंई में हुआ था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरूआत की थी. इनके पिता समीर शेख एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं. इनका पूरा नाम रीम समीर शेख है. बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक रखने की वजह से रीम ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ इनका डेब्यू शो है. इसके अलावा ‘आजी और साहेब’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’, ‘दिया और बाती हम’ और ‘देवों के देव महादेव’ में नजर आ चुकी हैं.
कंटेस्टेंट- निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस निधि भानुशाली सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रही हैं. तारक मेहता में निधि भानुशाली आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का रोल प्ले किया हैं, फिलहाल वो इस शो से जुड़ी नहीं है. गुजरात के गांधी नगर में पैदा हुई निधि की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई में हुई है. महज 11 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरूआत करने वाली निधि सोशल मीडिया सेंशेसन भी हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें खूब लाइक की जाती हैं.
अफसाना खान (Afsana Khan)
पंजाबी गायिका अफसाना खान भी बिग बॉस 15 में नजर आएंगी. वह तितलीयां, बाजार, कमाल करते हो जैसे मशहूर गानों के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल अफसाना खान ने उस समय सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने स्कूली बच्चों के सामने विवादित गाने गाए थे. अफसाना खान का जन्म 12 जून 1994 को पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ है. वो एक पंजाबी गायिका होने के साथ साथ अभिनेत्री और गीतकार भी हैं. टीवी के लिए उनका नाम नया नहीं हैं वो साल 2012 में सिंगिग रियलिटी शो ‘वॉयस ऑफ पंजाब’ सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. इसके बाद उन्हें पहचान मिली और फिर उन्होंने सिंगिग में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी।