Birthday Celebration: दोस्तों संग निया शर्मा ने खूब मचाया धमाल, केक और ड्रेस को लेकर फिर चर्चा में आईं ”नागिन”

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड लुक के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ने 17 सितंबर को अपना अपना 31वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को निया ने अफने दोस्तों के साथ बनाया। इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उनके इस जश्न की कुछ झलकियां बता रही हैं कि दोस्तों के साथ इस खास दिन को उन्होंने कैसे और खास बना दिया।


पार्टी में टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति, रेहाना पंडित और एक्टर विशाल सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे। लुक की बात करें तो बर्थडे गर्ल निया इस दौरान पिंक कलर की ड्रेस में बेहद बोल्ड दिखीं।

हाई थाई स्लिट ड्रेस में निया के अंदाज ने एक बार फिर से कहर बरपाया।

निया ने इन बार दोस्तों के साथ चार-चार केक कट किए एक केक बॉम्ब के आकार का है, दूसरा बेड की तरह बना हुआ।तीसरा केक गोल्डन कलर का नजर आ रहा है।

वहीं चौथे केक में एक बाइक राइड करती हुई लड़की दिखाई दे रही हैं। निया की पार्टी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

निया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में स्टार प्लस के सीरियल ‘काली: एक अग्निपरीक्षा’ से की। उन्हें साल 2011 में सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना’ से पहचान मिली। इसमें उनके साथ क्रिस्टल डिसूजा, करन टैकर और कुशाल टंडन थे।  ‘जमाई राजा’ निया के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। उनके अपोजिट इसमें रवि दुबे मुख्य भूमिका में थे।बीते सालों में निया ने अपने काम से खुद को साबित किया है।. वह टीवी की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं। एक्टिंग के अलावा निया अपने बोल्ड लुक्स, फैशन सेंस की वजह से छाई रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *