किम कर्दाशियां की ड्रेस पर वायरल हुए मजेदार मीम्स, करीना कपूर हुईं हैरान! बोलीं, ‘क्या हो रहा है?’
Met Gala 2021 की शुरुआत हो चुकी है जहां हॉलीवुड के नामचीन सितारे चैरिटी इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं।

‘द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ में आयोजित होने वाले इस इवेंट में यूं तो सबके आउटफिट्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित है किम कर्दाशियां का सिर से लेकर पांव तक ढका हुआ ब्लैक आउटफिट। उनके इस आउटफिट पर करीना कपूर भी हैरान रह गईं। किम के ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात भी हो रही है।
किम ने मेट गाला में Balenciaga ब्रांड का ब्लैक आउटफिट पहना जिसमें वो पूरी तरह से ढकी हुईं दिखीं। किम का पहनावा ऐसा था जिससे उनका पूरा चेहरा भी ढका हुआ था।करीना कपूर ने उनकी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की और हैरानी जताते हुए लिखा, ‘क्या हो रहा है?’ करीना से अपनी स्टोरी में जिस इमोजी को शेयर किया है उससे लगता है कि वो किम के ड्रेस से नाखुश हैं।
किम के मेट गाला लुक को शेयर करते हुए ट्विटर पर प्राची नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘मैं और मेरे भाई बहन, जब रिश्तेदार घर पर आते हैं।’ किमाया नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘क्रश- मुझे काला रंग पसंद है। उसके अगले दिन मैं ऐसी दिखती हूं।’
किमटर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि किम अपना मेकअप नहीं करना चाहतीं थीं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सोशल एंजाइटी वाले आदमी के लिए ये सही है। इस दुनिया में मुझे तो ये सबसे आरामदायक चीज लगी। प्लीज इसको ट्रेंड में लाओ।’