सोनू सूद की पत्नी भी हैं प्रोड्यूसर, जानें- कितनी संपत्ति के मालिक हैं एक्टर
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की कुल 6 संपत्तियों पर हाल ही में आयकर विभाग के सर्वे की खबर सबसे ज्यादा सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने एक्टर और उनकी कंपनियों की पड़ताल जारी की है। इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद कई लोग एक्टर की नेटवर्थ के बारे में भी जानना चाहते हैं। कई लोगों को ये तो पता है कि 48 वर्षीय सोनू सूद एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं लेकिन कम ही लोग ये जानके हैं कि उनकी पत्नी सोनाली सूद भी सफल फिल्म प्रोड्यूसर हैं जिनकी संपत्ति बहुत्वधिक है।

जानें प्रॉपर्टी के बारे में डीटेल्स
सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान ‘गरीबों के मसीहा’ के तौर पर बहुत ज्यादा मशहूर हुए थे। वहीं, उस दौरान ऐसी खबरें भी आई थीं कि, उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा गिरवी रखकर लोगों की मदद करने का फैसला भी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडस्ट्री में 21 साल पूरे कर चुके सोनू सूद इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं और उनकी नेट वर्थ लगभग 130.339 करोड़ रुपए (17 मिलियन डॉलर) है। है। उनकी नेट वर्थ में ब्रैंड इंडोर्समेंट भी अब शामिल है।
पत्नी भी हैं सक्सेसफुल प्रोड्यूसर
सोनू सूद एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म मेकर भी बने हैं। कई सफल फिल्में दे भी चुके हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस ‘शक्ति सागर प्रोडक्शन्स’ भी है जो उनके पिता के नाम पर ही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पत्नी सोनाली सूद के पास MBA डिग्री है और साथ ही वो बतौर प्रोड्यूसर भी कई सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स कर भी चुकी हैं। सोनू और सोनाली के दो बेटे हैं- ईशांत और आयान। उनके बेटे भी सोनू की तरह ही फिटनेस फ्रीक ही हैं और सोनू अपने बेटों के साथ सोशल एकाउंट पर बहुत तस्वीरें भी शेयर करते दिख भी जाते हैं।