खबरे

आयशा ने जगजाहिर किया तलाक, शिखर धवन इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट डालकर बोले- ‘प्‍यार होना चाहिए…’

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया है। आयशा ने इसकी जानकारी अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। 2012 में धवन और आयशा शादी के बंधन में बंधे थे। 2014 में इस दंपत्ति ने बेटे को जन्म दिया था। शादी के 9 साल बाद उनका यह फैसला काफी चौंका देने वाला है। हालांकि धवन का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।


आयशा ने तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक बार तलाक हो चुका है। लग रहा था कि, दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि, तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजेदार बात है कि, शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं। मैं तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया।

पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं। मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे कि, मैंने सबको नीचा दिखाया है। स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि, मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि, मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं। कुछ हद तक मुझे लगा कि, मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था।”

आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी। आयशा की उस शादी से दो बेटियां हैं। उनकी पहली बेटी साल 2000 में हुई जिसका नाम आलिया है। फिर आयशा ने अपनी दूसरी बेटी को साल 2005 में जन्म दिया था। उनकी दूसरी बेटी का नाम रिया है।

धवन के क्रिकेट करियर की बात करें तो धवन भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। वे अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा लेग 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *