सिद्धार्थ शुक्ला मां से एक पल भी दूर नहीं रह पाते, थ्रोबैक इंटरव्यू में शेयर की थीं अपनी फीलिंग्स
टीवी जगत से दिल को झकझोर देने वाली खबर 2 सिप्तंबर को सामने आई है। टीवी के रियलिटी शोज ‘बिग बॉस 13’ और ‘खतरों के खिलाड़ी-सीजन 7’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 40 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक आने के बाद एक्टर को मुंबई के कूपर अस्पताल लेकर जाकर भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल के एक सीनियर ने बताया कि, एक्टर तो हॉस्पिटल में मृत लाए गए थे। सिद्धार्थ अपनी मां के बहुत प्रिय थे। अब एक्टर के निधन के बाद उनका एक थ्रोबैक इंटरव्यू बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई की एक ब्राह्मण फैमिली में हुआ था। सिद्धार्थ की दो बहनें भी हैं। अपनी मॉडलिंग के दिनों में एक्टर ने अपने पिता अशोक शुक्ला को फेफड़ों की बीमारी के चलते बहुत पहले ही खो दिया था। उनकी मां रीता शुक्ला एक होममेकर है थी। अपने पति के निधन के बाद उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों को पाल-पोसकर इतना बड़ा किया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि, पति की तरह उनका बेटा भी इतनी जल्दी, यूं ही उन्हें अकेला छोड़ कर इस दुनिया से चला जाएगा।
अब आपको आगे बताते हैं एक्टर के इंटरव्यू के बारे में
सिद्धार्थ का अपनी मां से बहुत ज्यादा लगाव था। अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे होने के चलते वो अपनी मां के सबसे पिर्य ओर लाडले थे। एक बार ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया कि पिता के चले जाने के बाद अपनी मां के सामने आई सभी परेशानियों का जिक्र किया था। उन्होंने आगे बताया था, “जब 15-16 साल पहले पापा का निधन हुआ था तो ऐसा लगा जैसे हमारे सिर से हमारी छत ही छिन गई है। लेकिन मेरी मां एक पहाड़ की तरह मजबूत खड़ी रहीं। उन्होंने खुद को कभी भी टूटने नहीं दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद भी मां ने तीनों बच्चों को बहुत ढंग से पाला और हमारी सारी डिमांड पूरी करती रही। मैं जानता हूं कि, उन्हें हमारी डिमांड पूरी करने के लिए अपनी बहुत सारी इच्छाओं की कुर्बानी भी देनी पड़ी होगी।
सिद्धार्थ अपनी मां के करीब थे
इसकी गवाह उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां के साथ शेयर की गईं कई बहुत सारी तस्वीरें हैं। ‘बिग बॉस 13’ में एक टास्क के दौरान भी उनकी अपनी मां से बहुत बॉन्डिंग देखने को मिली थी। जब सिद्धार्थ की मां उनसे मिलने ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंची थीं। तब उन्हें गले लगाकर एक्टर की आंखें पूरी तरह नम हो गई थीं। पैपराजी ने आखिरी बार सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी मां रीता शुक्ला के साथ ही मुंबई में देखा था। उस दौरान वो एकदम फिट थे। ऐसे में लोगों को उनकी मौत पर यकीन करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है।