खबरे

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने सहवाग से पूछा- पाकिस्तान को हराने पर कैसा लगता था? जवाब में सुनाया ‘डायलॉग’

अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति शो लेकर दर्शकों के बीच आ गए हैं। इस सीजन को हिमानी बुंदेला के रूप में पहली करोड़पति मिल चुकी है। इसी हफ्ते टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली इस शो पर सेलीब्रिटी गेस्ट बनकर आएंगे। उनके साथ वीरेंद्र सहवाग भी होंगे।

इस शो का एक प्रोमो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों में है। इसमें सहवाग केबीसी के होस्ट अमिताभ के कई सवालों के बड़े दिलचस्प ओर निराले अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं। उनके जवाब सुनकर गांगुली भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं।

प्रोमो की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन सहवाग से कहते हैं कि, हमने सुना है कि आप खेलते वक्त गाने गुनगुनाते बहुत हैं। इसके बाद अचानक से सहवाग किशोर कुमार का गाना ‘चला जाता हूं किसी की धुन’ में गुनगुनाने लगते हैं। इसके बाद बिग भी उनसे पूछते हैं कि, अगर वो फील्डिंग कर रहे हैं और कैच छूट जाए तो क्या होगा। इसके जवाब में सहवाग पूर्व कप्तान गांगुली की तरफ इशारा करत हुए कहते हैं कि, अगर कोच ग्रेग चैपल हैं, तो एक गाना है ना, ‘अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली’।उनके इस जवाब को सुनकर गांगुली की भी खुद हंसी फूट पड़ती है।

इसके बाद केबीसी के होस्ट अमिताभ को सहवाग से यह पूछते देखा जा सकता है कि, अगर भारतीय टीम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हरा देती थी, तो आप क्या सोचते थे। इस पर सहवाग ने बड़ा मजेदार और अद्भुत जवाब दिया। उन्होंने कहा कि शहंशाह फिल्म का एक मशहूर डायलॉग है, उनके इतना बोलते ही amitabh तुरंत दूसरी तरफ से वो डायलॉग बोल देते हैं कि ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं।

इसके फौरन बाद सहवाग भी यह कहने से बिल्कुल भी नहीं डरते है कि, हम तो बाप ही हैं उनके। दरअसल, यह डायलॉग अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह का ही है। केबीसी का यह सेलिब्रिटी स्पेशल शो इसी हफ्ते शुक्रवार को सोनी टीवी पर रात 9 बजे प टेलीकास्ट हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *