खबरे

कैटरीना की रोका सेरेमनी आई सुर्ख़ियों में फिर हुई जमकर लड़ाई! अपने पापा से कभी क्यों नहीं मिलती

कैफ ने अपने कथित ब्वॉयफ्रैंड विक्की कौशल से रोका सेरेमनी कर ली हैं। यह सब अफवाहें निकली और खबरें आई कि कैटरीना की शूटिंग जाने से पहले इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। कैट और विक्की ने इस बारे में कोई बात नहीं की। कैटरीना की शादी का सबको बेसब्री से इंतजार है खैर वो तो जब होगी।

कैटरीना है कौन और कहां से आई हैं उसके बारे में इस पैकेज में हम आपको बताते हैं।

16 जुलाई 1983 को कैटरीना कैफ का जन्म एक बहुत बड़े परिवार में हुआ। वह पिता मोहम्‍मद कैफ और मां सुजैन के घर हांग-कांग में पैदा हुई और उनकी 3 बड़ी बहनें हैं। 3 छोटी बहनें और उनका एक भाई भी है। उनकी मां ब्रिटेन सी थी। पिता भारत से इसलिए उन्हें ब्रिटिश-भारतीय मूल की अभिनेत्री और बड़ी मॉडल भी कहा जाता है। घर की सिच्यूशन ऐसी रही कि पूरा परिवार एक शहर से दूसरे शहर जाता आता रहा।इसलिए उनकी ज्यादातर पढ़ाई ट्यूशन टीचर्स से घर पर ही हुई। कैटरीना कैफ की शिक्षा ‘होम स्कूलिंग’ से ही शुरू हुई थी। उनकी मां और ट्यूशन टीचर्स ही अक्सर उन्हें पढ़ाते थे। कैट ने ‘करेस्पॉडेंस (Correspondence) कोर्स’ के जरिए ही अपनी पढ़ाई पूरी की।

कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी हैं। लेकिन उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त है। वहाँ एक बिजनेस मेन हैं। उनकी मां ब्रिटेन में वकील और सोशल वर्कर हैं। जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया ’ के नाम से चलाती हैं। जो औरतों और बच्चियों के लिए काम करती है। कैटरीना के बचपन में ही उनके माता-पिता के बीच तलाक हो चुका था। कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि, उनकी मां ही उनके सभी भाई-बहनों की पढाई-लिखाई और पालने की जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से हमेशा निभाती आई हैं। उनके पिता से उन्हे कोई सहयोग नहीं किया है। उन्होंने बताया कि जब भी वे अपने दोस्तों के पिता को देखती हैं, तो वे ये सोचती कि इनके पिता कितने अच्छे है। जो अपने परिवार को सहारा देते है। लेकिन मेरे पिता ने ऐसा कभी नहीं किया। इस वजह से वो अपने पिता से नहीं मिलती। वो अपनी माँ के साथ गई। वह मां के साथ कई देशों में जा चुकी हैं। जिसमें चीन, जापान, स्वीटजरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम और अनेक यूरोपीय देशो में रहने का मौका मिला। अभी कैटरीना का परिवार लंदन में ही है।

कैटरीना सिर्फ 14 साल की थी, जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 14 साल की उम्र में ही उन्होंने हवाई में एक ब्यूटी कांटेस्ट जीता था। मॉडल के रूप में उन्होंने कई एड शूट किए। फिर वे लंदन में पेशेवर मॉडलिंग करने लगी जहाँ उन्होंने कई मॉडल एजेंसियों के लिये काम किया। यहीं पर एक फैशन शो में फ़िल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद की नज़र उन पर पड़ी। जिन्होनें उन्हें अपनी फ़िल्म ‘बूम’ में कास्‍ट किया था हालांकि उनकी फिल्म बूम कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद वह तेलुगु फिल्‍म ‘मल्‍लीस्‍वरी’ मे नजर आई। लेकिन मुख्‍य रूप से बड़ा ब्रेक उन्‍हें फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार क्‍यों किया’ से मिला जिसमें उनके हीरो सलमान खान थे। इसके बाद तो वह इंडस्ट्री की जानी-मानी बड़ी हीरोइन बन गई। अक्षय कुमार के साथ आई फिल्म हमको दीवाना कर गये में भी उन्हें बहुत तारीफ मिली। उसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई फिल्में दी। जो पर्दे पर चली भी। वह इंडिया की महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई। उनकी फिल्म नमस्ते लंदन उनके लिए बहुत अच्छी फिल्म थी। जिसके बाद उन्होंने आज तक पीछे मुड कर नही देखा। आज उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है।

बता दें कि कैटरीना अपनी हर फिल्म आने के पहले सिद्धिविनायक मंदिर, माउंट मर्री चर्च और अजमेर शरीफ दरगाह जाती है। कैटरीना को भारत की बार्बी गर्ल भी कहा जाता है। उन्हें हैल्दी खाना ही पसंद है। दही चावल उनके फेवरेट हैं। उनके सात भाई बहनों में तीन बड़ी बहन है। जिनका नाम स्टेफ़नी जोकि सबसे बड़ी बहन है। क्रिस्टीन और नताशा है। इसके अलावा तीन छोटी बहन मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल है। उनका एक बड़ा भाई है। जिसका नाम माईकल है। इसाबेल कैफ़ भी मॉडल और अभिनेत्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *