ब्लैक लिपस्टिक लगाने पर श्रुति हासन को यूजर्स ने बताया चुड़ैल, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे लिए कॉम्पलिमेंट
एक्ट्रेस श्रुति हासन आखिर कौन नहीं जानता? श्रुति हासन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही हैं। हालांकि अब उन्हें लेकर एक ओर बात सामने आई है। असल में कुछ समय पहले उन्होंने ब्लैक लिपस्टिक लगाए हुए अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडया में पोस्ट किया था। इन फोटोज को देखने के बाद श्रुति को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने चुड़ैल तक बोल दिया था। अब एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया है।

लिपस्टिक के लिए ट्रोल हुईं श्रुति हासन
श्रुति हासन के लिए किसी भी लुक को फ्लॉन्ट करना कोई भी मुश्किल नहीं है. श्रुति सॉफ्ट हो या ग्लैमरस, दोनों ही लुक में बिंदास लगती हैं। हाल ही में उन्होंने मैटेलिक लुक में अपनी कुछ फोटोज instagram मै शेयर की थीं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं दिया। यूजर्स ने उन्हें चुड़ैल बताते हुए ट्रोल करना चालू कर दिया था।
कॉम्पलिमेंट की तरह लेती हैं ‘चुड़ैल’ शब्द
पिंकविला से इस बारे में बात करते हुए श्रुति हासन ने कहा, ‘मुझे वो पूरा लुक पसंद है। मुझे कमेंट मिलते हैं कि क्या हो गया है तुम्हें, तुम चुड़ैल लग रही हो और मैं कहती हूं ठीक है। हां, यह ठीक है… ये कूल बात है क्योंकि चुड़ैलें खराब होती हैं। उनकी यही बात मुझे पसंद आती है। मैं उनके लिए एक चुड़ैल होऊंगी। मेरे लिए वो भी ठीक है। मुझे नहीं लगता कि लोग समझते हैं कि जब वो मुझे चुड़ैल बोलते हैं तो मैं इसे अपने लिए सबसे बड़े कॉम्पलिमेंट लेती हूं। क्योंकि मैंने कहीं ना कहीं रॉक एंड रोल विच (चुड़ैल) बनना चाहा है। तो ये कमाल बात है।
Goth कल्चर से श्रुति को है प्यार
श्रुति ने कहा कि लोगों का उन्हें चुड़ैल बोलना इसलिए सही है क्योंकि वह इस बात को आशावादी के तौर पर लेती हैं। हालांकि जब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना बढ़ जाती है तो इसका असर उनके ऊपर बहुत ज्यादा होता है। श्रुति ने यह भी कहा कि उन्होंने इसलिए ब्लैक लिपस्टिक नहीं लगाई थी, क्योंकि वह सोशल मीडिया से गोल्ड स्टार चाहती थीं। बल्कि इसलिए लगाई थी क्योंकि उनका लिपस्टिक लगाने का मन था और वह आगे भी अपने मन पसन्द चीजें करेगी।
श्रुति हासन ने बताया कि पब्लिक को उनकी पसंद के बारे में कुछ नहीं पता है। श्रुति ने बताया कि Goth और मेटल कल्चर के लिए उनका प्यार बहुत ज्यादा है। इसकी वजह से वह कोई भी डार्क लुक्स को बखूबी अपनाती हैं। इस बात से उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि यूजर्स इस बारे में क्या सोचते हैं।