Manoj Bajpayee दिखे कोर्ट के बाहर, KRK की बढ़ाएंगे मुश्किलें
फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दूसरे अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के ऊपर इंदौर की कोर्ट में मानहानी का केश पेश किया है।
मंगलवार को केस दर्ज करवाने लिए मनोज वाजपेयी खुद जिला कोर्ट पहुंचे।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भूपेंद्र आर्य के न्यायालय में अभिनेता ने करीब एक घंटे मौजूद रहकर अपने पूरे बयान दर्ज करवाए।
अभिनेता ने एडवोकेट परेश जोशी के माध्यम से दायर केस में केआरके पर अनर्गल टिप्पणी कर सम्मान और प्रतिष्ठा की हानि का आरोप भी लगाया। एडवोकेट जोशी के अनुसार 26 जुलाई को केआरके ने अपने ट्वीटर अकाउंट से मनोज वाजपेयी को लेकर बहुत ही ज्यादा आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।
ट्वीट के बाद वाजपेयी के इंदौर में मौजूद प्रशंसकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। बाद में उन्होंने वाजपेयी से संपर्क भी साधा था। इसके बाद वाजपेयी मानहानी का केश दायर करने खुद इंदौर पहुंचे। मामले पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी।
हम आपको बता रहे है कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पहले भी कई फिल्मी हस्तियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर चुके हैं। कानूनी कार्रवाई भी झेल रहे हैं।