खबरे

Devoleena Bhattacharjee के बेली डांस ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका..! गोपी बहू का वीडियो वायरल..!

टीवी की दुनिया की सबसे मशहूर और संस्कारी बहुरानी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। छोटे पर्दे पर गोपी बहू के नाम से फेम हासिल करने वाली देवोलिना अकसर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहने की कोशिश करती रहती हैं। इसी के साथ देवोलिना कुछ डांस वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं जिसमें पता चलता है वो कि नृत्य कला में भी कितनी निपुण हैं। उनकी सादगी के तो वैसे सभी कायल हैं। मगर इस बीच देवो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा धमाका किया है जिसे देख हर कोई हैरान है।

देवोलिना ने अपना एक ऐसा डांस वीडियो शेयर किया है जिसकी वजह से वो एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अभीतक आप सबने देवो को सिंपल और एलिगेंट लुट में फोल्क और क्लासिकल डांस करते देखा था। लेकिन इस बार देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपने वर्कआउट गियर्स में ऐसा धमाके दार डांस किया है जिसे देखकर लोगों का मुह खुला ही रह गया है।

दरअसल, देवोलिना ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो बेहतरीन बेली डांस करती नजर आ रही हैं। जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे है। वीडियो में देवो ने ब्लैक और रेड कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और स्कर्ट पहन रखी है। साथ में प्रोफेशनल बेली डांसर की तरह ही उन्होंने कमर पर एक्सेसरीज भी बांध रखी है और पीछे सुनाई दे रहे धुन पर वो जबरदस्त तरीके से अपनी कमर मटका रही हैं। बता दें, देवो पहले से ही काफी अच्छी डांसर हैं और कई डांस फॉर्म्स को जानती हैं। ऐसे में उन्होंने अब बेली डांस भी सीखना शुरू कर दिया है।

देवोलिना ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में अपने बेली डांस जर्नी के बारे में भी बताया है। देवो ने लिखा है- ‘अभ्यास, अभ्यास, अभ्यास… मुझे इस डांस फॉर्म से प्यार हो गया है। मैंने अभी ठीक से सीखा नहीं है कि पूरा वीडियो डाल सकूं। लेकिन मैं निश्चित रूप से ये कहत सकती हूं कि मैं जैसे ही ये कोर्स पूरा कर लूंगी आपके साथ जरूर शेयर करूंगी… तब तक के लिए ये इंजॉय करें’। वहीं एक्ट्रेस के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा है- ‘गोपी बहू ये क्या’, एक अन्य ने लिखा है- ‘गोपी बहू संस्कार भूल गई’, तो एक ने तो उनकी बैक पेन का ज़िक्र करते हुए कहा है- ‘आराम से कमर मटकाओ नहीं तो फिर तुम्हारा बैक पेन शुरू हो जाएगा’

बता दें, देवोलिना के इस वीडियो को 6.5 लाख से ज्यादा बाक देखा जा चुका है, वहीं इसे 80 हजार के करीब लाइक्स भी हासिल हुए हैं। इस लेटेस्ट वीडियो से देवो ने साबित कर दिया है कि वो जितनी सादगी से ‘गोपी बहू’ बन लोगों का दिल जीत सकती हैं, उतनी ही बोल्डनेस और धमाकेदार डांस कर तहलका भी मचा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *