विक्रम बत्रा के पैरेंट्स ने बताया, डिंपल चीमा आज भी उन्हें साल में दो बार करती हैं फो
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी धमाल मचा रही है। उनकी फिल्म शेरशाह (SherShah) रिलीज हो गई है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के रोल में हैं, जिसमें वो खूब जच रहे हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज हुई है, जो शुरू से लास्ट तक देशभक्ति का संदेश देती है। अब कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने भी इस फिल्म पर अपनी बात रखी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म से लेकर कास्ट और डिंपल चीमा के बारे में बात की है।
एक इंटरव्यू में कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स गिरिधर लाल बत्रा और कमल कांता बत्रा ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ और कियारा की कास्टिंग को मंजूरी दी थी। साथ ही उन्होंने इस फिल्म की तारीफ की है।
डिंपल संग शादी पर बोले विक्रम के पिता
विक्रम के पिता ने कहा, जब तक मेरा बच्चा गलत रास्ते पर नहीं जा रहा है, मैं हमेशा एक लिबरल पिता रहा हूं। विक्रम ने हमें डिंपल और उनके साथ शादी करने के इरादे के बारे में बताया था। मैंने उनसे कहा था कि मैं उनके फैसले में उनके साथ हूं। मुझे शुरुआत से पता था कि डिंपल एक बहुत ही सम्मानजनक लड़की है जो रिश्तों को समझती है।”
‘डिंपल साल में 2 बार फोन करती हैं’
विक्रम के पिता ने डिंपल के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अभी भी उनके संपर्क में हैं। उन्होंने बताया- वो हमें साल में दो बार हमारे बर्थडे पर फोन करती हैं।
बत्रा के निधन के बाद डिंपल पर था शादी का दबाव
इसके अलावा उन्होंने बताया – “कारगिल युद्ध के बाद, हमने उनसे शादी करने के लिए कहा क्योंकि उनके पास आगे की लाइफ है। उनके माता-पिता ने भी उनसे यही कहा। लेकिन उन्होंने हमें बताया कि वो शादी नहीं करेंगी और अपनी बाकी की लाइफ विक्रम की यादों के साथ जीएंगी।”