स्टार प्लस का हिट सी​रियल ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली ने शेयर कि अपनी परिवार की तस्वीरे

अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की बात करें तो उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शो में रुपाली की एक्टिंग और समझदारी को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं ये शो टीआरपी में भी लगातार नबंर वन पर बना हुआ है।

स्टार प्लस पर अपने वाला हिट सी​रियल ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी पसंद किया हा रहा है। शो के​ हर किरदार काफी पसंद किया जा रहा है। फिर चाहे वो लीड एक्ट्रेस अनुपमा हो या फिर काव्या हर कोई दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है। फैंस स्टार्स की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुत रहते हैं। वहीं अगर हम शो की अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की बात करें तो उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शो में रुपाली की एक्टिंग और समझदारी को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं ये शो टीआरपी में भी लगातार नबंर वन पर बना हुआ है। इसी बीच अब रुपाली के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्होंने एक नई कार खरीदी है, जिसकी तस्वीर रुपाली ने शेयर की है।

रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पति अश्विन वर्मा संग एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में जहां रुपाली के हाथ में गाड़ी की चाबी नजर आ रही है। वहीं उनके पीछे लाल रंग की नई चमचमाती इंडियन प्रोडक्ट महिंद्रा की नई थार नजर आ रही हैं। दोनों ही कार के आगे खड़े हो कर पोज देते नजर आ रहे हैं। रुपाली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उन्हें ढेरों बधाईंया दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा, ‘लंबा और छोटा! इंडियन बनें इंडियन खरीदें, इंडियन का समर्थन करें। #प्राउडइंडियन।’ फोटो में रुपाली पीले रंग का सूट सलवार पहने नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिथुन चक्रवर्ती संग कई तस्वीरें शेयर कर पुरानी यादें ताजा किया था। वहीं इस पोस्ट के साथ ही रुपाली ने इस बात का खुलासा किया कि बतौर एक्ट्रेस उन्होंने अपनी पहली फिल्म मिथुन के साथ की थी। इस फिल्म का नाम ‘अंगारा’ था। इस फिल्म को किसी और ने नहीं बल्कि खुद रुपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था।

उन्होंने इस पोस्ट में ये भी बताया कि मैंने कभी कैमरा फेस नहीं किया। वहीं सेट पर मिथुन और पापा से मुझे बहुत डांट पड़ती थी। साथ ही रुपाली ने ये भी लिख कि ऐसे ​इसलिए क्योंकि जब मैं एक्टिंग को सीरियली नहीं लेती थी तब मिथुन उन्हें कई बार डांट चुके हैं। फिल्म 1996 में आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *