रवीना टंडन का आलीशान घर ‘नीलया’ अंबानी के घर को भी टक्कर देता है, मन मोह लेंगी घर की तस्वीरें
90 के दशक में अपने नाम के झंडे गाड़ने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन आज उन्हे है कोई पहचानता है।भले ही रवीना टंडन आज फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनके नाम का सिक्का आज भी फिल्म इंडस्ट्री में चलता है। रवीना टंडन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहती हैं ओर फोटोज शेयर करती रहती है। इसके जरिए वो अपने चाहने वाले फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं।
रवीना का आलीशान घर ‘नीलया’

रवीना ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में वो अपने मुंबई के पॉश इलाकें बांद्रा में स्थित आलिशान घर में नजर आ रही थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि रवीना टंडन के आलिशान घर का नाम ‘नीलया’ है। घर में वो अपने पति अनिल थडानी और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी का आंनद ले रही हैं। तो आज हमारे साथ देखिए रवीना टंडन के आलीशान घर ‘नीलया’ की खूबसूरत ओर अनदेखी तस्वीरें जो आपका होश उड़ा देंगी।
सी-फेसिंग है आलीशान बंगला
बता दें कि रवीना का बंगला सी-फेसिंग है। करोड़ों के इस आलीशान बंगले की सजावट के लिए रवीना सारी चीजें खुद खरीदती हैं। इसके अलावा रवीना की तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया सकते हैं कि उन्हें प्रकृति से कितना प्यार है।
अपने बंगले के बारे में आगे बात करते हुए रवीना ने खुलासा कर के बताया था कि मैं नीलया में फ्यूजन चाहती थी, मुझे केरल में बने घर काफी पसंद हैं और वहीं से मैंने प्रेरणा लेते हुए अपना यह घर डिजाइन करवाया है।
आउटडोर भी है बेहद खूबसूरत
रवीना के घर के आउटडोर की बात करें तो काले, लाल और ग्रे पत्थरों से उसे बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ है। खास बात यह है कि इसी के साथ एक मंदिर भी है, जहां वह अपने परिवार के साथ पूजा करती हैं। इसके अलावा रवीना वास्तु का भी ध्यान रखती हैं, उन्होंने अपना घर बनवाने के दौरान वास्तु का विशेष रुप से ध्यान रखा है।
वो मंदिर ऐसी जगह हैं जहां हमेशा सूरज की रौशनी आती रहती है। रवीना का कहना है कि अगर आप मेरे घर में शांत बैठते हैं तो आपको पक्षियों के गुनगुनाने की आवाज सुनाई देगी। इसके अलावा वो खुद शांतिप्रिय हैं। यहां देखें उनके घर का सिटिंग एरिया, ड्राइंग रूम, लिविंग एरिया इंटीरियर और घर का गार्डन एरिया।
रवीना की मुख्य फिल्में
रवीना ‘पत्थर के फूल’, ‘अंदाज अपना अपना’ , ‘दिलवाले’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’, ‘दमन’, ‘मोहरा’, ‘अक्स’ , ‘घर वाली बाहर वाली’, ‘दूल्हे राजा’, ‘राजाजी’, ‘अंखियों से गोली मारे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और खूबसूरत अंदाज से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म “पत्थर के फूल” से की थी। जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।