इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुणिता एक ही बिल्डिंंग में लेने वाले हैं घर, दानिश ने किया खुलासा
इंडियन आइडल 12’ पवनदीप राजन की जीत के साथ खत्म हो चुका है, लेकिन अभी फैन्स उनके और को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के बारे में जानने को बेचैन रहते हैं। पूरे सीजन में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को खूब लिंक-अप किया गया। उनके लव एंगल को लेकर भी बात की गई। पर पवनदीप ने अरुणिता को हमेशा ही अपना अच्छा दोस्त बताया। अब उनके दोस्त और ‘इंडियन आइडल 12’ के टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में शामिल रहे मोहम्मद दानिश (Mohd. Danish) ने बताया है कि पवनदीप राजन और अरुणिता एक ही बिल्डिंग में घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।
दोस्ती नहीं परिवार है अब
शो के ग्रैंड फिनाले से पहले दिए इंटरव्यू में मोहम्मद दानिश ने ‘इंडिया डॉट कॉम’ को बताया था कि पवनदीप राजन और अरुणिता मुंबई में एक ही बिल्डिंग में अपना-अपना घर लेने की सोच रहे हैं। दानिश ने कहा था, ‘हम लोगों का तो प्लान है साथ रहने का। सभी लोग बाजू में रहेंगे, एक ही बिल्डिंग में साथ-साथ। हमारी दोस्ती आगे तक चलेगी, कभी नहीं टूटेगी। हम सब लोग बाहर से आए हैं, जैसे कोई उत्तराखंड से आया है, कोई राजस्थान से आया है। इसलिए सब साथ में घर लेंगे। ये दोस्ती नहीं परिवार हो गया है अब।’ पढ़ें: पवनदीप-अरुणिता के लिंक-अप यह बोले
दानिश ने बताया
दानिश से जब पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के लव एंगल और लिंक-अप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वो लोग भी ध्यान नहीं देते। वो दोनों अच्छे दोस्त हैं और उनका बॉन्ड बहुत अच्छा है। दानिश ने आगे कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि उनका बॉन्ड आगे भी ऐसा ही बना रहे। पवनदीप विनर तो अरुणिता रहीं फर्स्ट रनर-अप
पवनदीप ने जीते 25 लाख
बता दें कि ‘इंडियन आइडल 12’ का फिनाले 15 अगस्त को हुआ था। जहां पवनदीप ने इस सीजन की ट्रॉफी के अलावा एक कार और 25 लाख रुपये जीते, वहीं अरुणिता कांजीलाल फर्स्ट रनर-अप रहीं। सायली कांबले सेकंड रनर-अप थीं। अरुणिता और सायली को 5-5 लाख रुपये दिए गए।