करीना कपूर के रोमांटिक सॉन्ग में बेटा जेह, नही बनाना चाहती मूवी स्टार
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट होने के दौरान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम करने के अपने एक्पीरियंस के बारे में बात की है. अपने खुलासे में उन्होंने कहा कि जेह के इस दुनिया में आने से पहले दिल्ली में कई हफ्तों तक आमिर खान के साथ शूटिंग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के एक गाने में उनका बेटा जेह भी है. करीना ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे जेह (जहांगीर) को जन्म दिया है.

कंफर्टेबल जोन में शूट
करीना कहती हैं, हमने एक कंफर्टेबल जोन में शूट किया था. मैं पटौदी से दिल्ली आती थी. हर दिन मैं कार से डेढ़ घंटे का सफर तय करती थी और हमने फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रात में ही की थी. इस पूरे समय में सैफ और तैमूर मेरे साथ थे. मैंने सैफ से फिल्म की शूटिंग के सेट पर साथ आने के लिए रिक्वेस्ट किया था, क्योंकि मैं चाहती थी कि फिल्म सेट पर तैमूर कम्फर्टेबल महसूस करे.तैमूर से अलग है जेह
हमारे सहयोगी एचटी ब्रंच के साथ इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया कि जेह बिल्कुल उनकी तरह दिखता है जबकि तैमूर, सैफ जैसा दिखता है। करीना कपूर कहती हैं कि ‘छह महीने की उम्र में टिम को नए चेहरे पसंद नहीं आते थे जबकि जेह सभी के साथ सहज लगता है। तैमूर, सैफ की तरह ज्यादा है और जेह में कमाल का मिक्स है। टिम पूरी तरह सैजिटेरियन (धनु राशि) की तरह है, वह क्रिएटिव है, आर्ट, कलर, ड्रॉइंग और नई चीजें एक्सप्लोर करना उसे पसंद है। वह हर नई चीज के बारे में जानना चाहता है। जेह पाईसियन (मीन राशि) है। देखते हैं वह क्या पसंद करता है।‘
जेंटलमैन बनाना चाहती हैं
करीना बच्चों की परवरिश के बारे में कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे पूरी तरह जेंटलमैन बनें। मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि वे अच्छे पढ़े-लिखे, दयालु हैं। मैं चाहती हूं कि लोग कहें उनकी परवरिश बहुत अच्छी है। और बस मेरा काम हो जाएगा।‘ करीना ने कहा कि ‘मैं नहीं चाहती वे मूवी स्टार्स बनें। मुझे खुशी होगी अगर टिम आए और कहे कि मैं कुछ और करना चाहता हूं, पहाड़ पर चढ़ना चाहता हूं, शायद एवरेस्ट, यह उसकी पसंद है। मैं अपने दोनों बेटों को सपोर्ट करूंगी और उनके साथ खड़ी रहना चाहती हूं।‘
वर्क कमिटमेंट किए पूरे
अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर लगातार काम करती रहीं। उन्होंने अपने सारे वर्क कमिटमेंट पूरे किए। वह कहती हैं कि ‘मैं लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान के साथ एक रोमांटिक नंबर की शूटिंग कर रही थी, उस वक्त मेरी प्रेग्नेंसी को पांच महीने हुए थे।‘
जेह को लेकर ज्यादा सतर्क
पैपराजी तैमूर को फॉलो करते हैं। फैन फॉलोइंग के मामले में उसने अभी से सबको पीछे छोड़ दिया है। क्या जेह को लेकर करीना पहले से सतर्क हैं? उन्होंने कहा कि ‘हां, हम पहले से ही हैं। तैमूर के साथ सबकुछ जबरदस्त तरीके था, उसके बारे में बहुत ज्यादा बातें होती थीं। वह क्या कर रहा है, उसका नाम क्या है। तैमूर यहां गया, तैमूर वहां गया। यह चीजें इतनी ज्यादा हो गई थीं कि मुझे और सैफ दोनों को लगा कि इस बार हमें चिल करना चाहिए।
करीना आगे कहती हैं, फिल्म की शूटिंग के लिए मैंने अपने डॉक्टर से इस बारें में पहले ही सलाह ले ली थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि हमेशा हाथ धोते रहना, कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए मास्क जरूर पहने रहना. डॉक्टर ने मुझसे यह भी कहा था कि दिन में पर्याप्त नींद लेने के बाद ही मैं रात में काम कर सकती हूं.
करीना ने यह भी बताया कि जेह उस गाने का हिस्सा थे जिसे उन्होंने फिल्म के लिए शूट किया था. करीना ने कहा, “तो, मेरा बेटा प्रैक्टिकली लाल सिंह चड्ढा में है. वो आमिर और मेरे साथ एक रोमांटिक सॉन्ग में है. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है. यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिये. इसके अलावा अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते हो आप हमें ईमेल के जरिये कर सकते है.