Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी बताया क्यों मांगे १२ करोड़
करीना कपूर खान इन दिनों अपने छोटे बेटे के नाम को लेकर काफी सुर्खियो में थीं। करीना और सैफ हर बार अपने बच्चों के नाम को लेकर फैंस के सवालों से घिर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला करीना कपूर के सिथ तब हुआ था जब उन्होंने सीता माता के रोल के लिए 12 करोड़ की फीस चार्ज की थी। इस खबर के बाद सभी लोग एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था। करीना ने 12 करोड़ की फीस एकदम से बढाई थी। फैंस ने करीना को फिल्म से हटाने की मांग भी की था।
करीना ने दिया कुछ ऐसे रिएक्शन
हाल ही में करीना कपूर से एक चैनल को दिए इंटरव्यू में 12 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस मांगने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है दरअसल करीना से पूछा गया कि ‘करीना कपूर खान आगे क्या कर रही हैं? आप आमिर खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. चर्चा है कि आप 12 करोड़ रुपये की फीस भी मांग रही हैं? कई दूसरी ऐक्ट्रेसेस भी आपकी बढ़ी फीस के सपोर्ट में उतरीं, लेकिन क्या यह खबर महज अफवाह थी या इसमें सच्चाई है?’
अब जाकर करिना ने इस पूरे मामले पर अपना चिप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सीता माता के रोल के लिए इस फारी फिस की बात को सच बताया है। करीना सो जब पूछा गया कि क्या उन्होंने 12 करोड़ फीस भी मांग की थी? तब एक्ट्रेस ने सिर हिलाया और ‘हां, हां…’ कहा। करीना की इस मांग को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। लोगों का कहना था कि करीना ने सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
सोशल मीडिया पर करीना हुईं ट्रोल
हाल ही में एक खबरें सामने आई थी कि ‘सीता’ के रोल के लिए मेकर्स ने जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से संपर्क किया तो उन्होंने 12 करोड़ मांग रुपये की फीस मांग ली जबकि करीना इससे पहले अपनी फिल्मों के लिए 6 से 8 करोड़ चार्ज करती थीं.
#BoycottKareenaKhan
यही बात यूजर्स के गले से नीचे नहीं उतरी और यूजर्स ने करीना को खूब लताड़ लगाई. इतना ही नहीं यूजर्स ने तो खबर के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए करीना को बॉयकॉट की मांग कर डाली और ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट करीना कपूर खान (#BoycottKareenaKhan)भी जमकर ट्रेंड हुआ. फिल्म के निर्देशक अलौकिक देसाई ने इन खबरों का खंडन किया था और कहा कि सीता के रोल के लिए करीना कपूर को अप्रोच ही नहीं किया गया. फिल्म अभी प्री—प्रोडक्शन स्टेज पर ही है. जब कास्ट फाइनल होगी तब इसकी घोषणा की जाएगी.
एक्ट्रेसेस ने करीना का किया सपोर्ट
करीना को जब ट्रोल किया गया तो एक्ट्रेस तापसी पन्नू, पूजा हेगड़े और प्रियामण तक उनके सपोर्ट में उतरी थीं. करीना की बढ़ी फीस पर लोगों का चीखना-चिल्लना बेवजह गलत है. यह साबित करता है कि समाज, औरत और पुरुष के लिए दोहरी मानसिकता रखता है.
‘आदिपुरुष’ में रावण जैसा किरदार निभा रहे हैं सैफ
यह दिलचस्प संयाग है कि करीना के पति सैफ अली खान फिल्म ‘आदिपुरुष’ में लंकेश रावण से प्रभावित एक किरदार निभा रहे हैं। करीना कपूर बड़े पर्दे पर आखरी बार 2020 में फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थीं। आगे वह आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। यह हॉलिवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है।