कपिल शर्मा शो में चंदू कि पत्नी किसी हेरोइन से कम नहीं है, कपिल के रिसेप्शन मैं दिखीं पहली बार
भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के सबसे अच्छे दोस्त चन्दन प्रभाकर जो कई सालो से उनके साथ है वैसे सभी कपिल और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते है जैसी की उनकी बेटी और उनकी पत्नी गिन्नी के बारे में पर बता आपको बता दे की चंदू यानी के चन्दन की पत्नी गिन्नी से भी कड़ा खूबसूरत है पर बहुत ही कम लोगो ने उन्हें देखा है।कपिल ने अपनी शादी का पहला रिसेप्शन अमृतसर में रखा और उन्होंने मुंबई में दूसरा रिसेप्शन फिल्मी सितारों के लिए जे डब्ल्यू मेरियट में दिया। मुंबई वाला रिसेप्शन कपिल ने केवल फिल्मी सितारों के लिए रखा था।
कपिल के रिसेप्शन में दिखीं पहली बार
कपिल की शादी के मुंबई वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई। कपिल के दोस्त चन्दन प्रभाकर यानी चंदू जो कि कपिल के शो में चंदू चायवाले का रोल करते थे, वे वे भी अपनीपत्नी के साथ इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। रिसेप्शन पार्टी में चन्दन की पत्नी के आगे सभी अभिनेत्रियां फीकी पड़ गई।2018 में कपिल के वेडिंग रिसेप्शन में कई बड़े स्टार्स रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, धर्मेन्द्र, जीतेंद्र, रेखा, रवीना टंडन, साइना नेहवाल, अमीषा पटेल, मनोज बाजपाई, कैलाश खेर जैसे कई सितारे पहुंचे थे और इन सब सितारों के बीच चंदन प्रभाकर की पत्नी सबसे खूबसूरत दिख रही थीं।
चंदू कि पर्सनल लाइफ
चंदन के साथ उनकी पत्नी को देख सभी उन्हें मोड़ मोड़ कर देखा रहे थे बता दे की चंदन इस रिसेप्शन में अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे थे आपको बता दे की उनकी पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी और दो साल बाद दोनों की बेटी हुआ जिसका नाम अद्विका है।
चंदू कि पत्नी कोसो दूर है लाइमलाइट से
चंदन प्रभाकर पत्नी का नाम नंदनी है और नंदनी दिखने में बेहद ही खुबसूरत है और नंदनी खुद को लाइमलाइट से कोसो दूर रखना पसंद करती है और इस वजह से इनके बारे में लोगो को ज्यादा जानकरी नहीं है |
चंदू का परिवार
चंदन प्रभाकर साल 2015 में नंदनी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और इन दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी और शादी के बाद इस कपल के बीच इतना प्यार है की इन्हें देखकर ऐसा लगता है की इनकी लव मैरिज हुई है |चंदन प्रभाकर की शादी बेहद ही ग्रैंड तरीके से सम्पन्न हुई थी और इस शादी में उनके तमाम दोस्त और टीवी के कई मशहूर सितारे शामिल हुए थे पर इनकी शादी में कपिल शर्मा किसी वजह से शामिल नहीं हो पाए थे |चंदन प्रभाकर और नंदनी की शादी को पूरे 5 साल बीत गये है और आज इस कपल की एक बेहद ही क्यूट सी बेटी भी है जिसका नाम अद्विका है और चंदन प्रभाकर अपने परिवार के साथ आज बहुत ही खुशहाल जिंदगी बिता रहे है |