क्या ऐश्वर्या हैं स्ट्रिक्ट मम्मी आराध्या के लिए , ऐश्वर्या ने खुद किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या को लेकर काफी पजेसिव हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए स्ट्रिक्ट मदर नहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन न केवल शानदार एक्ट्रेस हैं बल्कि बेटी आराध्या की प्यारी मम्मी भी हैं। अपने फैंस के लिए ऐश्वर्या ने आराध्या की मां के रूप में आदर्श स्थापित किया है।
कोई इवेंट हो या कोई फंक्शन या परिवार में किसी का बर्थडे, ऐश्वर्या राय बेटी का अच्छे से ख्याल रखती नजर आती हैं। फोटोशूट के दौरान भी ऐश्वर्या बेटी का हाथ थामे नजर आती हैंं। ऐसे में कई बार उन्हें बेटी का ज्यादा ध्यान रखने और कंट्रोल करने को लेकर ट्रोल किया जा चुका है।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने अभिनेता अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी की थी। इसके एक साल बाद ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया। ऐश्वर्या की बेटी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। आराध्या पढ़ाई के अलावा डांस और सिंगिंग में भी काफी आगे है। ऐश्वर्या का मानना है कि, वो अपनी बेटी में खुद को देखती हैं।
आराध्या की केयर करने पर ऐश्वर्या को ऐसे चिढ़ाती थीं जया
ऐश्वर्या राय बच्चन एक अच्छी बहू, बेहतरीन पत्नी और केयरिंग मदर हैं। हम सबने उन्हें बेटी आराध्या को दुलारते कई बार देखा है। लेकिन क्या आपको पता है कि वह घर पर आराध्या को कैसे रखती हैं। उनकी सास जया बच्चन एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं।
बेहद केयरिंग हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय शादी के बाद भले की सिलेक्टेड फिल्में कर रही हों पर लाइमलाइट में हमेशा रहती हैं। बेटी आराध्या के जन्म के बाद उनको कई जगहों पर उसके साथ देखा गया है। तस्वीरों और वीडियोज से समझ आता है कि वह काफी केयरिंग मां हैं।
जया कर चुकी हैं तारीफ
ऐश्वर्या की सास जया बच्चन ऐश्वर्या की पैरंटिंग स्किल्स की तारीफ भी कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि कैसे आराध्या का हर काम खुद करती हैं।
किसी का भरोसा नहीं करतीं ऐश
आराध्या के जन्म के बाद एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने कहा था कि वह चाहती हैं कि ऐश्वर्या बाहर जाना शुरू करें। लेकिन वह आराध्या की देखभाल के लिए किसी का भरोसा नहीं करतीं और उसका हर काम खुद करती हैं।
मिस वर्ल्ड नर्स
जया ने बताया था कि वह कभी-कभी ऐश्वर्या को चिढ़ाती भी हैं कि आराध्या बहुत लकी है कि मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या उसकी नर्स हैं। उन्होंने बताया था कि ऐश नैनी या मेड किसी के भरोसे आराध्या को नहीं छोड़तीं। बेटी का हर काम वह खुद करती हैं और यह अच्छी बात है।