पिता महेश भट्ट से बॉन्डिंग पर पूजा ने किए कई खुलासे, बोलीं किसके साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हैं
पूजा भट्ट की उनके पिता महेश भट्ट से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। महेश की पत्नी सोनी राजदान और उनके बच्चों आलिया और शाहीन भट्ट के साथ भी उनके अच्छे रिलेशन हैं। हालांकि ऐसा हमेशा नहीं था। एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने बताया थाकि जब उन्होंने पूजा को सोनी राजदान से अफेयर के बारे में बताया था तो उनका क्या रिऐक्शन था।90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री और डायरेक्टर पूजा भट्ट पिछले दिनों अपनी सालों पुरानी अल्कोहल की लत छोड़ने के कारण चर्चा में थीं. पूजा ने 2016 में अल्कोहल छोड़ दिया था और फिर उसके बाद अब चार साल हो गए हैं और उन्होंने अल्कोहल को हाथ नहीं लगाया है. वैसे पूजा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण हमेशा सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है.

पिता के अफेयर पर पूजा का रिऐक्शन
खासकर पूजा ने अपने बचपन और पिता महेश भट्ट के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कई सारी बातें कही हैं. पूजा ने कहा कि उनका बचपन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. वह अपने पेरेंट्स के झगड़े देखकर बड़ी हुईं हालांकि उनके माता-पिता ने अपने झगड़ों और बुरे रिश्ते का असर उनकी परिवरिश पर नहीं पड़ने दिया.
पिता करने लगी थी नफरत
पूजा ने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो उनके पिता का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था, वह इस बात की वजह से सोनी राजदान से नफरत करने लगी थीं जिनको उनके पिता डेट कर रहे थे. उनका नाम सुनते ही पूजा भड़क जाती थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि सोनी उनके पिता को उनसे छीन रही हैं लेकिन फिर पूजा की मां(किरण)ने उन्हें समझाया कि सोच प्रैक्टिकल रखो. पूजा ने बताया कि मां ने उनसे कहा, ‘सिर्फ मेरे और महेश भट्ट के रिश्ते अच्छे नहीं हैं इसका मतलब ये कतई नहीं है कि तुम्हारे पिता बुरे इंसान हैं.
पूजा की मां ने बदली सोच
इसके बाद पूजा की सोच बदली और पिता के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहतर होती चली गई. पूजा ने बताया कि ऐसा दौर भी था जब उनके पिता उन्हें सबसे पहले बताते थे कि उनका अफेयर किसके साथ चल रहा है? ये बातें उनकी मां को पता होने से पहले ही महेश भट्ट उन्हें बता देते थे और कहते थे कि तुम्हें ये बात जरूर पता होनी चाहिए.
सोनी और पूजा की मां के भी हुए थे झगड़े
पिता महेश भट्ट से बॉन्डिंग पर पूजा ने किए कई खुलासे, बोलीं किसके साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हैं. आपको बता दें कि महेश भट्ट की पहली शादी किरण से हुई थी जिसके बाद पूजा भट्ट का जन्म हुआ था. इसके बाद वह परवीन बाबी के साथ लिव इन में रहे. उनसे रिश्ता टूटने के बाद सोनी राजदान से उन्होंने दूसरी शादी कर ली. शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट पूजा की सौतेली बहनें हैं.